भोपालमध्य प्रदेश

निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व वित्त मंत्री के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव से पहले पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सिद्धार्थ ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में हो रहे नगर पालिका चुनाव में प्रत्येक वार्ड से उनका प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, जो निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में होगा।

इस्तीफे के बाद सिद्धार्थ मलैया ने क्या कहा ?

सिद्धार्थ मलैया ने कहा है कि वे फिलहाल किसी पार्टी को जॉइन करने नहीं जा रहे हैं। क्योंकि, उनकी जड़ें जिस पार्टी से जुड़ी हैं, उसके सिद्धांतों से वे अलग नहीं हो सकते।

दरअसल, दमोह विधानसभा उपचुनाव में पिता को टिकट नहीं मिलने से सिद्धार्थ मलैया नाराज चल रहे थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह की करारी हार हुई थी। बीजेपी की हार का आरोप और चुनाव में भितरघात के चलते सिद्धार्थ मलैया समेत जिले के 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था और पूर्व मंत्री जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें- MP Elections 2022 : BJP ने नगर परिषद चुनाव प्रभारी किए नियुक्त, देखें लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button