
हार्टफोर्ड। अमेरिका में 19 साल की एलेशा ऑर्टिज ने अपने स्कूल पर मुकदमा दर्ज कर 25 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है। लड़की ने आरोप लगाया कि उसे स्कूल स्टाफ द्वारा धमकाया गया, परेशान किया गया। एलीशा ने प्रबंधक, स्थानीय शिक्षा बोर्ड और हार्टफोर्ड शहर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। एलीशा के वकील ने बताया कि हमने किसी सर्विस या फिर टीचिंग स्किल पर मुकदमा नहीं किया है। हमने उस इमोशन को क्षति पहुंचाने और उसके साथ अच्छा व्यवहार न किए जाने खिलाफ केस दर्ज किया है।
एलिशा पढ़ाने और लिखाने की कमी पर कर चुकी हैं केस
एलीशा ने दूसरी बार सेम अपोनेंट के खिलाफ हर्जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले मुकदमे में उसने पढ़ना-लिखना सीखने के लिए सेवाओं की मांग की थी, जो उसे पब्लिक स्कूल में नहीं सिखाई गईं। अभी ये शिकायत प्रोसेस में है।