इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP में शराब तस्करी का नायाब तरीका, बस में मिली 25 लाख की शराब, ड्राइवर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

धार। मप्र में भी पुष्पा फिल्म से सीख रहे हैं तस्करी के नायाब तरीके। तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं एक ऐसा ही अनोखा मामला धार में सामने आया है। साइबर क्राइम ब्रांच एवं थाना नौगांव पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अवैध शराब से भरी हुई बस को पकड़ा। स्लीपर बस की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को करीब 25 लाख 75 हजार रुपए की अवैध शराब मिली। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर बस क्रमांक जीजे 01 सीयू 4444 को भी जब्त कर लिया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ी बस

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को साइबर सेल प्रभारी भेरू सिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर से अवैध शराब भरकर एक स्लीपर बस आलीराजपुर ओर जा रही है। इस दौरान थाना नौगांव व साइबर सेल धार की टीम ने कार्रवाई कार्रवाई करते हुए इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर थाना नौगांव के सामने बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान स्लीपर बस जीजे 01 सीयू 4444 को रोका। जिसकी जांच की तो उसमें एक भी सवारी नहीं थी, लेकिन, बस में ड्राइवर के साथ तीन लोग मिले।

बस में भरी थी अंग्रेेजी शराब

बस में सीट के नीचे से लेकर छत व डिक्की की तलाशी ली गई। पुलिस ने बस से 240 पेटी बैगपाइपर, 70 पेटी एमडी व्हिस्की, 25 पेटी बीयर सहित 5 पेटी लंडन प्राइड की जब्त की है। जिसकी कुल कीमत 25 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बस से शराब को जब्त कर बस में सवार चार लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने बस ड्राइवर अश्विन चौहान, सुरेश डुडवे, संजय भिंडे व रवि कनेश से अंग्रेजी शराब परिवहन करने का परमिट या लाइसेंस मांगा तो वे नहीं दे पाए। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि वे शराब कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे। आरोपी आलीराजपुर जिले के निवासी हैं, जिनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन सहित दो हजार रुपए नगद भी मिले हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button