भोपालमध्य प्रदेश

न्यू ईयर से पहले भोपाल में महंगी हुई अंग्रेजी शराब, अभी मिल रहा था इतना डिस्काउंट

भोपाल। नए साल का जश्न करीब आने के साथ ही राजधानी भोपाल में अंग्रेजी शराब महंगी हो गई है। खासतौर से पुराने शहर की दुकानों पर इसके दामों में 10 से 20 फीसदी का इजाफा किया गया है। शराब की एक बोतल 40 रुपए से 100 रुपए तक महंगी हो गई है। वहीं, आबकारी विभाग का कहना है कि दामों में एकरूपता लाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

दुकानें अधिक होने से बढ़ा कॉम्पिटिशन

असल में आबकारी नीति के तहत नियम है कि एमआरपी से ज्यादा और एमएसपी से कम पर शराब नहीं बेची जा सकती है। राजधानी में 33 समूहों की 90 शराब दुकानें हैं। इन ठेकेदारों ने महंगा ठेका लिया है और सभी दुकानों पर देशी और अंग्रेजी शराब की बिक्री होने की वजह से कॉम्पिटिशन भी बढ़ गया है। खासतौर से उन क्षेत्रों में जहां शराब दुकानें कम दूरी पर हैं, वहां पिछले 8 माह से सस्ती शराब बेची जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इनमें बरखेड़ी, जहागीराबाद, जिंसी, बोगदापुल, अशोका गार्डन, शाहजहानाबाद, न्यू मार्केट सहित अन्य इलाकों में कॉम्पिटिशन के चलते 10 से 20 प्रतिशत तक सस्ती शराब बेची जा रही थी। इन क्षेत्रों में 50 से अधिक शराब दुकानें हैं। अंग्रेजी शराब दुकानदारों का कहना है कि मार्च करीब आ रहा है। जितने में ठेका लिया है। वह पैसा निकालना मुश्किल रहा है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शराब की खपत बढ़ जाती है, इसलिए रेट बढ़ाए गए हैं।

सभी तरह का डिस्काउंट खत्म

शहर के सभी शराब दुकान संचालकों ने 10 दिसंबर से अंग्रेजी शराब पर डिस्काउंट खत्म कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि संचालकों द्वारा हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग डिस्कांउट दिया जा रहा था। दो बोतल लेने पर एक बोतल फ्री, एक पेटी पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाता था। वहीं, आबकारी विभाग के अधिकारियों के जरिए कोई शराब लेता तो उन्हें 50 फीसदी तक, पुलिस के जरिए पहुंचने पर 20 से 40 प्रतिशत तक और नियमित ग्राहकों पर भी 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाता रहा है, लेकिन शहर के सभी 90 शराब दुकानों पर यह डिस्काउंट बंद कर दिया गया है।

एकरूपता लाने के लिए प्रयास

आबकारी विभाग का कहना है कि राजधानी में शराब के दामों में एकरूपता लाने और प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है। आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी बताते हैं कि जिन क्षेत्रों में शराब की दुकानें आसपास हैं, वहां इन दुकानदारों में काफी प्रतिद्वंद्विता है। इस कारण वे कम कीमत में शराब बेचते हैं।

देखें वीडियो
Jabalpur News : गोरखपुर के रितिक अपार्टमेंट में पुलिस का छापा, नशे में धुत्त मिला पूर्व ASP का बेटा और डॉक्टर, बिल्डरों के लाड़ले  

संबंधित खबरें...

Back to top button