
भोपाल। शहर के भोपाल में होशंगाबाद रोड के BRTS में दो एंबुलेंस आपस में टकरा गईं। ये हादसा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने हुआ है। प्राइवेट एंबुलेंस ने जननी एक्सप्रेस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था।
ये भी पढ़ें: भिंड : सड़क पर लगी दुकानें देख SDM को आया गुस्सा, ठेलों से सड़क पर फेंका सामान; देखें Video
प्राइवेट एंबुलेंस ने जननी एक्सप्रेस को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, राजधानी में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने एक प्राइवेट एंबुलेंस ने जननी एक्सप्रेस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताया कि वह कॉल को अटेंड कर मरीज लेने जा रहा था। तभी बीयू के सामने मिसरोद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट एंबुलेंस का ड्राइवर फोन पर बात करते हुए आ रहा था। अचानक उसने गाड़ी को टक्कर मार दी। उस समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। काटजू लोकेशन की एंबुलेंस क्र. सीजी 04 एनआए 9414 एक निजी एंबुलेंस से टकरा गई। इस हादसे में दोनों एंबुलेंस के ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सीएम शिवराज ने लांच की थी एंबुलेंस
बता दें कि प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान ने बीते 29 अप्रैल को भोपाल के लालपरेड ग्राउंड से जय अंबे कंपनी द्वारा चलाई जाने वाली एंबुलेंस सर्विस को लॉन्च किया था। वहीं अब तक जय अंबे कंपनी की आठ एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो चुका है। टीकमगढ़ के खरगापुर लोकेशन की एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही पलट गई थी। सिवनी जिले के घंसौर लोकेशन की एंबुलेंस मरीज लेने गई थी, लेकिन शौचालय के चेंबर पर टायर चढ़ने से गाड़ी फंस गई थी। ग्वालियर में जय अंबे कंपनी की ही दो एंबुलेंस आपस में टकरा गई थीं। सागर जिले की एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को ड्राइवर ने हेंडब्रेक खींचकर चला दिया इससे इंजन सीज हो गया था। इधर, इंदौर के बेटमा में 30 अप्रैल की सुबह 108 एंबुलेंस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई थी।