भोपालमध्य प्रदेश

यह लाइसेंस लेकर न्यू ईयर पर घर या फॉर्म हाउस में कर सकते हैं कॉकटेल पार्टी, आबकारी विभाग को चुकानी होगी छोटी सी फीस

संतोष चौधरी, भोपाल। क्या आप न्यू ईयर पर घर में बैठकर एन्जॉय करना चाहते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर खाने के साथ शराब को भी पार्टी में शामिल करना चाह रहे हैं तो ये नियम आपको पता होना चाहिए। आबकारी विभाग के नियमों के मुताबिक आप अपने घर पर भी पार्टी में आए मेहमानों को बिना लाइसेंस लिए शराब नहीं परोस सकते। चार लोग बैठकर भी पीते हैं, तो भी यह नियमों के विरुद्ध है। ऐसी स्थिति में आबकारी विभाग और पुलिस आप पर कार्रवाई करते हुए आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। इस लाइसेंस के लिए बहुत पैसा नहीं अदा करना होता है, लेकिन पिछले कई वर्षों से लोगों की दिलचस्पी इस तरह का लाइसेंस (FL-5) लेने में नहीं दिखी है। पिछले साल तो इस तरह का एक भी लाइसेंस नहीं लिया गया।

तीन साल में सिर्फ 3 लोगों ने लिए लाइसेंस

तीन साल पहले फरवरी 2020 में राज्य शासन ने एफएल-5 लायसेंस फीस 2 हजार से घटाकर 500 रुपए कर दी थी। इसके बाद भी लोगों की रुचि यह लाइसेंस लेने में नहीं है। शायद यही वजह है कि 3 साल में महज 3 लोगों ने ही यह लाइसेंस लिया है। इनमें से भी 2 लाइसेंस पिछले तीन दिन में जारी हुए। एक लाइसेंस पिछले माह जारी हुआ था। यानी, पिछले 2 वर्षों में इस कैटेगरी के तहत एक भी लाइसेंस जारी नहीं हुआ। इधर, होटल और ढाबा कैटेगरी के तहत 9 महीने में 595 लाइसेंस जारी किए गए। इससे विभाग के राजस्व में 50 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।

जबलपुर में पूर्व ASP के बेटे ने घर को बना रखा था बार,  पुलिस पहुंची तो गिड़गिड़ाने लगा : देखें वीडियो

तीन कैटेगरी में FL-5 लाइसेंस

आबकारी विभाग अस्थाई रूप से शराब पीने और परोसने के लिए एफएल-5 लाइसेंस 3 कैटेगरी के तहत जारी करता आ रहा है। इस तरह का लाइसेंस अस्थाई रूप से एक दिन के लिए दिया जाता है। जिन होटल या ढाबे में किचन और बैठक व्यवस्था है, उसकी फीस 10 हजार रुपए है। जहां किचन नहीं है, उसकी फीस 5 हजार रुपए है। घर या फार्म हाउस के लिए यह फीस 500 रुपए है। आबकारी विभाग ने पिछले तीन दिन में 31 दिसंबर के लिए दो लाइसेंस जारी किए हैं। इनमें एक डॉक्टर और दूसरे एक बड़े खेल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी हैं।

होटल कैटेगरी में छह माह में 12 गुना ज्यादा लायसेंस जारी

आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक, होटल और ढाबा कैटेगिरी के तहत जिले में एक अप्रैल से 28 दिसंबर तक 9 माह में आबकारी विभाग ने 12 गुना ज्यादा लायसेंस जारी किए हैं। आबकारी कट्रोलर भोपाल सजेंद्र मोरी बताते हैं कि इसी साल जून में 17 लाइसेंस जारी हुए थे, जो दिसंबर में 196 हो गए। 31 दिसंबर में के आयोजन होने के कारण इनकी संख्या 250 होने की उम्मीद है। आबकारी विभाग ने जिले में 28 दिसंबर तक 595 लायसेंस जारी किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा दिसंबर माह में करीब 180 लाइसेंस शामिल हैं। इस कैटगिरी के तहत वर्ष 2021-22 में पूरे साल में भोपाल जिले में 276 लाइसेंस जारी किए गए थे।

होटल कैटेगरी के तहत जारी लायसेंस

माह लाइसेंस
अप्रैल    46
मई        44
जून       17
जुलाई    16
अगस्त   39
सितंबर  33
अक्टूबर 89
नवंबर    115
दिसंबर   196 (27 दिसंबर तक)

तीन साल पहले एफएल-5 लाइसेंस की फीस 2,000 से घटाकर 500 रुपए की गई थी। लेकिन लोगों ने दिलचस्पी नहीं ली है। एक अप्रैल से दिसंबर तक 9 माह में होटल और ढाबों के लिए 595 अस्थाई लाइसेंस दिए गए हैं। इससे करीब 50 लाख का राजस्व विभाग को मिला है।
– राकेश कुर्मी, सहायक आबकारी आयुक्त,भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button