
लेविस्टन। अमेरिकी राज्य मेन के लेविस्टन शहर में मास शूटिंग का आरोपी मृत पाया गया है। आरोपी संदिग्ध की पहचान रॉबर्ट कार्ड के तौर पर हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच अधिकारी बीते 48 घंटे से रॉबर्ट कार्ड की तलाश कर रहे थे। इस दौरान एक जगह पर उसका शव मिला। बताया जा रहा है कि, हमलावर ने खुद ही अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। बुधवार (25 अक्टूबर) को हुई अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
आठ मील दूर जंगल में मिला शव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 वर्षीय रॉबर्ट कार्ड का शव शुक्रवार (27 अक्टूबर) को लेविस्टन से करीब आठ मील दूर जंगल में मिला है। एक रीसाइक्लिंग सेंटर के पास उसका शव मिला, जहां से उसे हाल ही में निकाल दिया गया था। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद खुदको गोली मारी है।

लेविस्टन में तीन जगहों पर हुई थी फायरिंग
अमेरिका के मेन राज्य के लेविस्टन शहर में 25 अक्टूबर देर रात ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी। घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। घटना के बाद संदिग्ध हमलावर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने तीन अलग-अलग कमर्शियल सेंटर्स में गोलीबारी की। जिनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां, और एक वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर शामिल हैं। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर राइफल के साथ संदिग्ध हमलावर की दो तस्वीरें जारी कीं थीं और लोगों से उसकी पहचान करने में मदद की अपील की थी।
गोलीबारी करने वाले आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई थी, जो अमेरिकी सेना रिजर्व में एक फायरआर्म्स प्रशिक्षक था। कुछ समय पहले ही रॉबर्ट हॉल को मेंटल हेल्थ फैसिलिटी में भर्ती कराया गया था और हाल में उसे वहां से छुट्टी मिली थी।
अमेरिका में 2022 के बाद का सबसे बड़ा हमला
पिछले साल मई 2022 के बाद से लेविस्टन में हुए इस हमले को सबसे बड़ा माना जा रहा है, क्योंकि पिछले साल मई में टेक्सास के उवाल्डे में एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 19 बच्चों समेत दो टीचर की मौत हो गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में साल 2022 के दौरान गोलीबारी से जुड़े 647 घटनाओं को दर्ज किया गया था।