जबलपुरमध्य प्रदेश

कटनी : फेंसिंग में फंसा तेंदुआ कूदकर भागा, तलाश में जुटा वन विभाग; ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कटनी। जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र के गोपालपुर जंगल में लगी वन विभाग की फेंसिंग में रविवार सुबह एक तेंदुआ फंस गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर डीएफओ गौरव शर्मा सहित वन अमला मौके पर पहुंचा। उन्होंने रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ की टीम बुलाई।

वन विभाग के अमले और बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जैसे ही काम करना शुरू किया। तभी अचानक तेंदुआ उठा और छलांग मारता हुआ जंगल की ओर भाग निकला। अब वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी है। वहीं ग्रामीण दहशत में हैं कि कहीं तेंदुआ हमला न कर दे।

ग्रामीणों को जंगल में न जाने की हिदायत

जानकारी के अनुसार, ये मामला बड़वारा वनपरिक्षेत्र के गोपालपुरा रोड किनारे का है। विभाग ने उड़नदस्ता तैनात किया है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात किए गए हैं। तेंदुए से लोगों को खतरा उत्पन्न हो जाता है। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन अमला तेंदुआ की तलाश में जुटा

तेंदुआ फेंसिंग में खाने की तलाश में फंस जाना बताया जा रहा है। डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया कि तेंदुआ 50 हेक्टेयर के एरिया में हो सकता है। जिसकी तलाश के लिए वन अमला सर्च ऑपरेशन चला रहा है, ताकि उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा जा सके। तारों में फंसकर तेंदुआ के घायल होने की भीं संभावना जताई गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button