
बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के खिलाफ यहां की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है। पूर्व एवं मौजूदा सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली इस अदालत ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 (मानहानि) व 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत अपराध का संज्ञान लिया है। साथी ही मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख निर्धारित की है। विशेष अदालत ने मंगलवार को इस संबंध में सभी प्रतिवादियों को समन जारी करने का निर्देश दिया है। भाजपा के राज्य सचिव एस केशव प्रसाद ने विज्ञापनों में झूठे दावे कर पार्टी की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाने वाली यह निजी शिकायत 9 मई को दायर की थी। शिकायत के मुताबिक, केपीसीसी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पांच मई को प्रमुख अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन में दावा किया था कि राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ‘भ्रष्टाचार में लिप्त थी’ और उसने पिछले चार वर्षों में डेढ़ लाख करोड़ रुपए लूटे हैं। शिकायत के अनुसार, विज्ञापन में केपीसीसी की ओर से किए गए दावे ‘पूरी तरह से बेबुनियाद, पूर्वाग्रह से ग्रसित और मानहानिकारक थे।
आज की अन्य खबरें…
सतना में प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवक ने नाबालिग की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि बरौंधा थाना क्षेत्र के मुडिया देव गांव में आरोपी मेवा खैरवार ने एक नाबालिग बच्ची की निर्ममता पूर्वक हत्या करने के बाद एक जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मेवा खैरवार का शव एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया गया कि दोनों प्रेमी-युगल थे।
यूनान में नाव डूबने से 78 प्रवासियों की मौत, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया; कई लापता

एथेंस। दक्षिणी यूनान के एक तट के पास मछली पकड़ने वाली नाव के डूब जाने से कम से कम 78 प्रवासियों की मौत हो गई। हादसे में 104 लोगों को बचा लिया गया है। जबकि, दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है। देश के दक्षिणी पेलोपोनिसे क्षेत्र से लगभग 75 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में रात के समय यह घटना हुई। यूनान तटरक्षक बल ने कहा कि समुद्र से 32 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी कि नाव पर सवार कितने यात्री लापता हैं। तलाश एवं बचाव अभियान में तटरक्षक बल के छह पोत, नौसेना का एक जहाज, सेना का एक परिवहन विमान और वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर समेत ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। माना जा रहा है कि इटली जा रही यह नौका पूर्वी लीबिया के टोब्रुक इलाके से रवाना हुई थी। गौरतलब है कि स्थानीय तट रक्षक गश्ती दलों से बचने के लिए तस्करों द्वारा बड़ी नौकाओं के जरिये अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र को पार करने के प्रयास की घटनाएं बढ़ रही हैं।
अनूपपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एक घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जैतहरी थाने के आदर्श ग्राम के पास रेत से भरे एक टैक्ट्रर और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार सुकरवती गोंड और आयुष गोड़ की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रयागराज में गंगा घाट पर बड़ा हादसा, RAF जवान समेत चार डूबे; शव बरामद
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के शिवकुटी क्षेत्र में फाफामऊ गंगा घाट पर बुधवार को नहाते समय RAF जवान समेत चार लोग डूब गए। गोताखोरों ने चारों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि बिहार में लखीसराय के मूल निवासी उमेश यादव (45) रैपिड एक्शन फोर्स(आरएएफ) 101 बटालियन में शांतिपुरम में तैनात थे। आज सुबह वह अपने बेटे विवेक राज (11) बेटी दीपशिखा (8) और पड़ोसी अभय सिंह के पुत्र अभिनव (9) को लेकर फाफामऊ गंगाघाट पर स्नान करने गए थे। तीनों बच्चे खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गऐ और डूबने लगे। बच्चों को डूबता देखकर उमेश उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दिया। बहाव तेज होने के कारण वह खुद को संभाल नहीं सके और डूब गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और आरएएफ की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी के मृत शरीर को पानी से बाहर निकाला।
UP: RAF jawan, 3 children drown in Ganga in Prayagraj
Read @ANI Story | https://t.co/by05romlIN#Ganga #Prayagraj #UttarPradesh pic.twitter.com/MT8mtN6NwV
— ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2023