भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल की सड़कों पर सांभर ने की उछल-कूद; जंगल से भटककर शहर में आया, देखें वीडियो

भोपाल। राजधानी की सड़क पर एक सांभर नजर आया है। जंगल से भटककर शहर में आए सांभर ने जमकर उछल-कूद की। वहीं, सड़कों पर सांभर को दौड़ता देख लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बना लिए, जो वायरल हो रहे हैं। वन विहार की टीम ने सांभर का रेस्क्यू कर लिया है।

ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती पार्क फिर हुआ बंद : तेंदुए की सर्चिंग जारी रहेगी, 2 दिन ही सैर कर पाए लोग

भोपाल की सड़कों पर दौड़ते दिखा सांभर

जानकारी के अनुसार, यह सांभर पास ही किसी ग्रामीण इलाके से आ गया था, फिर भोपाल की सड़कों पर सांभर दौड़ते हुआ दिखा। बाद में यह सांभर गांधीनगर थाने के पास तक पहुंच गया और इसके बाद एक दूध की डेरी में जाकर खड़ा रहा। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी।

ये भी पढ़ें: हेयर स्टाइलिस्ट के थूकने पर हंगामा: विधायक आकाश ने अधिकारियों से कहा- 48 घंटे में बंद करें जावेद हबीब के सैलून

वन विहार ने किया रेस्क्यू

सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया गया। सांभर स्वस्थ्य है। डॉक्टरों की टीम ने उसका चेकअप भी किया है। वन विहार की टीम ने गुरुवार रात में सांभर का रेस्क्यू किया और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: MP में बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गृह मंत्री बोले- ओलावृष्टि से फसल को नुकसान, किसान घबराएं नहीं उनके साथ है सरकार

संबंधित खबरें...

Back to top button