इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

IND Vs AFG T-20 : इंदौर पहुंची भारत और अफगानिस्तान की टीम, होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20 मैच

इंदौर। भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रहे टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी को खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें शुक्रवार शाम को इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। यहां से दोनों टीमें होटल के लिए रवाना हो गईं। मौसम को देखते हुए देर रात पिच का मुआयना किया जाएगा। इसके बाद शनिवार को प्रैक्टिस सेशन हो सकता है।

पहला मैच भारत 6 विकेट से जीता

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी (रविवार) को इंदौर में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें मोहाली से इंदौर पहुंची। सीरीज का पहला मैच मोहाली में गुरुवार को खेला गया था। इसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। देखें वीडियो…

टीम के साथ नहीं आए विराट कोहली

मैच में सभी बड़े खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद है। शुक्रवार शाम को इंदौर पहुंची भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा सहित अन्य खिलाड़ी पहुंचे हैं। जबकि, विराट कोहली टीम के साथ नहीं आए। शनिवार को सुबह 9 बजे बाद उनके आने की उम्मीद है।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20 : 11 जनवरी, मोहाली, (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • दूसरा टी-20 : 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
  • तीसरा टी-20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

ये भी पढ़ें- IND Vs AFG T-20 : शिवम दुबे के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने जीता पहला टी-20 मुकाबला, टीम इंडिया 6 विकेट से विजयी, 17.3 ओवर में हासिल किया टारगेट

संबंधित खबरें...

Back to top button