क्रिकेटखेलताजा खबर

IND Vs AFG T-20 : शिवम दुबे के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने जीता पहला टी-20 मुकाबला, टीम इंडिया 6 विकेट से विजयी, 17.3 ओवर में हासिल किया टारगेट

मोहाली। भारतीय टीम ने पहले टी 20 इंटरनेशनल में मेहमान अफगानिस्तान की टीम को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से जीत के मुख्य शिल्पकार रहे ऑल राउंडर शिवम दुबे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए महज 40 गेदों पर 60 रनों की जोरदार नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया के मुकाबले में जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

एक समय मुश्किल में थी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के दिए गए 159 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा का पहला विकेट बगैर रन बने ही खो दिया था। वे पारी की दूसरी गेंद पर रनआउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी ज्यादा नहीं चले और वे भी टीम के 28 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने पारी को संभाला। 72 के स्कोर पर तिलक वर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए।  उनके बाद क्रीज पर आए विकेट कीपर जितेश वर्मा ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए महज 20 गेंदों पर 31 रन बनाए। जब जितेश 117 के स्कोर पर आउट हुए तब तक भारत ने जीत की आधारशिला तैयार कर ली थी। बाद में रिंकू सिंह के साथ मिलकर शिवम दुबे ने भारतीय टीम को जीत दिला दी।

ये रहा दोनों टीमों का स्कोर कार्ड

अफगानिस्तान का स्कोर कार्ड

 

भारत का स्कोर कार्ड

 

अफगानिस्तान ने 158 रन बनाए

अफगानिस्तान ने पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। भारत के सामने 159 रन का लक्ष्य है। अफगान टीम के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। जबकि अजमतुल्ला उमरजई ने 29 रन बनाए। मैच में नबी और उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 68 की पार्टनरशिप की। भारत के लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट झटके। एक सफलता शिवम दुबे ने लिया।

अफगानिस्तान के ऐसे गिरे विकेट

  • पहला विकेट: रहमनुल्लाह गुरबाज (23), विकेट- अक्षर पटेल (50/1)
  • दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (25), विकेट- शिवम दुबे (50/2)
  • तीसरा विकेट: रहमत शाह (3), विकेट- अक्षर पटेल (57/3)
  • चौथा विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (29), विकेट- मुकेश कुमार (125/4)
  • पांचवां विकेट: मोहम्मद नबी (42), विकेट- मुकेश कुमार (130/5)

आधी टीम पवेलियन लौटी

130 रन पर अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मोहम्मद नबी 27 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कैचच कराया। अब नजीबुल्लाह जादरान के साथ करीम जनत क्रीज पर हैं। यहां से अफगानिस्तान के लिए 150 रन तक पहुंचना मुश्किल होगा।

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

125 रन पर आफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा है। मुकेश कुमार ने अजमतुल्लाह ओमरजई को क्लीन बोल्ड किया। ओमरजई ने 22 गेंद में 29 रन बनाए। अब मोहम्मद नबी के साथ नजीबुल्लाह क्रीज पर हैं। 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 130/5 है।

अफगानिस्तान को तीसरा झटका

अफगानिस्तान को 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने टी20 डेब्यू करने वाले रहमत शाह को बोल्ड किया। वह तीन रन बना सके। अक्षर को यह दूसरी सफलता मिली। इससे पहले उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट किया था। वह 23 रन बना सके थे।

अफगानिस्तान के दो विकेट गिरे

50 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने दो विकेट गंवा दिए। यह दोनों विकेट उनके ओपनर्स के रहे। सबसे पहले आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने रहमनुल्लाह गुरबाज को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों स्टंप कराया। फिर अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे ने इब्राहिम जादरान को रोहित के हाथों कैच कराया। गुरबाज 28 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन और जादरान 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

दुबे ने छोड़ा कैच

तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर शिवम दुबे ने कप्तान इब्राहिम जादरान का आसान कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर जादरान ने मिड ऑफ पर हवा में शॉट खेला और दुबे के हाथ से गेंद लगकर मैदान पर गिर गई। तब जादरान एक रन बनाकर क्रीज पर थे। 4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन है।

अर्शदीप ने मेडन ओवर फेंका

भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह ने अपने स्पेल की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले ओवर में कोई रन खर्च नहीं किया

तीन मिनट देरी से शुरू हुआ मैच

अफगानिस्तान की पारी तीन मिनट की देरी से शुरू हुई। दरअसल, जैसे ही अफगानिस्तान के ओपनर्स इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज बल्लेबाजी के लिए आए साइट स्क्रीन में एक जगह कुछ गड़बड़ी नजर आई। जिसे टेप और कपड़ा लगाकर बंद किया गया। इस वजह से मैच शुरू होने में तीन मिनट की देरी हुई।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

भारत ने टॉस जीता

पहले टी-20 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने वापसी पर ही टॉस जीता और भारत के लिए पहले गेंदबाजी चुनी। संजू सैमसन यह मैच नहीं खेल रहे हैं। जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर तरजीह दी गई है। यह जितेश का होम ग्राउंड है। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं।

राशिद भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर

अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रही टी-20 सीरीज में अपने ट्रंप कार्ड राशिद खान के बिना ही खेलेगी, लेकिन कप्तान इब्राहिम जदरान को टीम से अपने मजबूत प्रारूप में अच्छे प्रदर्शन उम्मीद है। वनडे विश्व कप के बाद नवंबर में राशिद ने पीठ की सर्जरी कराई थी, उन्हें टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह रिहैबिलिटेशन के कारण तीनों मैच में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। जदरान ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है। हमें सीरीज में उनकी कमी खलेगी। राशिद की अनुपस्थिति में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर हमें भरोसा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं जैसे मुजीब जदरान जो काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। हमें उन पर पूरा भरोसा है। राशिद के बिना हमें परेशानी होगी, लेकिन हमें किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार रहना चाहिए। भारत में वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन सुर्खियों में रहा था। टीम लीग चरण में गत चैम्पियन इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई थी।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20 : 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
  • दूसरा टी-20 : 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
  • तीसरा टी-20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी बाइलेटरल सीरीज खेलने जा रही है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया 3 ही टी-20 मैच खेलेगा। तीनों मुकाबलों में टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट खेले जाएंगे। फिर IPL शुरू हो जाएगा। IPL के के ठीक बाद 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। इसका शेड्यूल ICC ने 5 जनवरी को ही जारी किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button