ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

दमोह में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, पारिवारिक विवाद में होमगार्ड जवान और दो बेटों की हत्या

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह देहात थाना अंतर्गत ग्राम बांसा तारखेडा में पारिवारिक विवाद के चलते एक होमगार्ड जवान सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान पिता होमगार्ड सैनिक रमेश पिता रामगोपाल विश्वकर्मा (50 वर्ष), भतीजा विक्की पुत्र रवि विश्वकर्मा (24 वर्ष), पुत्र उम्मू उर्फ उमेश पुत्र रमेश विश्वकर्मा (23 वर्ष) के रूप में हुई है।

पारिवारिक विवाद का मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेड़ा गांव का है। SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दो परिवारों के बीच विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले भी विश्वकर्मा परिवारों के बीच विवाद हुआ था। आज आरोपियों ने होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा को समझौता करने के लिए परिवार के ही एक अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाया, लेकिन यहां विवाद बढ़ गया। आरोपी ने धारदार हथियार से रमेश का गला काट दिया। जिस वक्त यह घटना हुई, तब रमेश के दोनों बेटे उमेश और विक्की दमोह जा रहे थे। तभी आरोपियों ने उनको बीचे सड़क पर रोका और गोली मार दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आरोपी मौके से फरार

हत्या में शामिल आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक, एएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद है। फिलहाल, मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- रूस के दक्षिणी दागिस्तान में आतंकी हमला, चर्च-यहूदी मंदिर और पुलिस स्टेशन को बनाया निशाना, पादरी का गला काटा, 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी समेत कई नागरिकों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button