
महाराष्ट्र में सियासी खींचातान जारी है। सियासी उठापटक के पांचवे दिन शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक तानाजी सावंत के घर पर तोड़फोड़ की है। उनके ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर शिवसैनिकों ने गद्दार भी लिखा है। वहीं शिंदे ने कहा है कि विधायकों की सुरक्षा हटा ली गई है, अगर उनके परिवार को कुछ हुआ, तो उसके लिए उद्धव और आदित्य जिम्मेदार होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुवाहाटी में बागी विधायकों ने शिवसेना बालासाहब ठाकरे नाम से नए गुट बनाने की घोषणा की है।
शिंदे गुट का नया नाम- ‘शिवसेना बालासाहेब’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने खुलासा किया है कि एकनाथ शिंदे के खेमे की तरफ से शिवसेना विधायकों के समर्थन से ‘शिवसेना बालासाहेब’ नया समूह गठित किया गया है। नई पार्टी भाजपा को समर्थन देगी या नहीं, इस बारे में एकनाथ शिंदे ही बता सकते हैं। गौरतलब है कि शिंदे गुट का दावा है कि उसके पास 40 से ज्यादा शिवसेना विधायकों और कई और निर्दलीयों का समर्थन है।
‘गद्दारों को ठोकों, ठाकरे ब्रांड बचाओ’, रत्नागिरी में लगे पोस्टर
गद्दारों को ठोकों… ठाकरे ब्रांड बचाओ, ऐसा बैनर रत्नागिरी जिले के खेड़ में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से लगाया गया है। यह बैनर मुंबई-गोवा हाईवे पर खेड़ भरने नाका इलाके में लगाया गया है। पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि ‘कोंकण की भूमि वफादारों की है। बैनर पर एक तरफ मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की भगवा शॉल पहने तो दूसरी तरफ मनसे के प्रदेश महासचिव वैभव खेड़ेकर की तस्वीर है।
शिवसेना ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
शिवसेना ने आज सेना भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है, तो दूसरी तरफ पार्टी के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर आज नोटिस जारी हो सकते हैं। इसके खिलाफ एकनाथ शिंदे गुट ने भी महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं आदित्य ठाकरे आज शाम 6:30 बजे मरीन लाइंस में बिरला मातोश्री सभागार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद आदित्य रविवार सुबह 11 बजे सांताक्रूज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis Update : एकनाथ शिंदे का पलड़ा भारी! 50 के पार जा सकती है शिवसेना विधायकों की संख्या
16 विधायकों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ शिवसेना ने भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच आज पार्टी से बगावत करने वाले 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने को लेकर नोटिस जारी हो सकते हैं। डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिवसेना की अर्जी स्वीकार कर ली है।
शिंदे ने बुलाई बागी विधायकों की बैठक
महाराष्ट्र में सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। उद्धव ठाकरे के एक्शन में आने के बाद शिवसेना के बागी नेता व मंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी बागी विधायकों की एक बैठक बुलाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में दोपहर 2 बजे यह बैठक बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।