राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता के घर में बम धमाका, दो की मौत; BJP ने लगाया गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर में बम धमाका हुआ है। धमाके में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत की खबर है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। धमाका पूर्व मेदिनीपुर जिले के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में शुक्रवार देर रात धमाका हुआ। राजकुमार मन्ना अर्जुन नगर इलाके में बूथ अध्यक्ष हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद देखा गया कि, टीएमसी के बूध अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर छेत उड़ हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धमाका घर के अंदर देसी बम बनाते वक्त हुआ या घर पर बम फेंके गए किसी बम से हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बीजेपी का आरोप- देसी बम बनाने के दौरान हुआ धमाका

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, टीएमसी नेता राजकुमार के घर में देसी बम बनाया जा रहा था। उसी दौरान यह धमाका हुआ है। बीजेपी ने मामले में NIA जांच की मांग की है। बता दें कि, यह धमाका टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की सभा से पहले भूपतिनगर में हुआ। वह मेदिनीपुर के कोंटाई में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button