ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में बढ़े क्रिमिनल केस वाले कैंडिडेट, 230 सीटों पर 727 उम्मीदवार करोड़पति, धनी प्रत्याशियों की लिस्ट में चेतन निकले संजय से आगे

भोपाल। MP में विधानसभा चुनाव लड़ रहे लगभग ढाई हजार प्रत्याशियों में से 472 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह संख्या बीते 5 साल में 2 प्रतिशत बढ़ी है। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार 727 उम्मीदवार करोड़पति हैं, वहीं 12 ऐसे भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके पास संपत्ति के नाम पर न तो जमीन है और न ही बैंक और जेब में एक रूपया। विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में दाखिल किए गए 2534 नामांकन पत्रों में दी गई जानकारी की पड़ताल से यह हकीकत सामने आई है।

सियासी दलों की सुप्रीम गाइडलाइन से दूरी

इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस-ADR ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी 2,534 प्रत्याशियों की कुंडली जारी की। संस्था के अरुण गुर्टू ने बताय़ा कि सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को टिकट न देने के निर्देश दिए हैं, लेकिन प्रदेश में सर्वोच्च निर्णय को दरकिनार कर दिया गया है।

11% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल प्रत्याशियों में से 17 प्रतिशत उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी थी, जो इस बार बढ़कर 19 प्रतिशत हो गई है। हालांकि गंभीर आपराधिक प्रकरणों वाले प्रत्याशी पिछले चुनाव की तरह इस बार भी 11 फीसदी ही हैं। अपने नामांकन फॉर्म में 10 प्रत्याशियों ने खुद पर हत्या और 17 ने हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज होने की जानकारी दी है। इस चुनाव में आपराधिक केस वाले कांग्रेस के सबसे ज्यादा 61 और भाजपा के 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ADR की रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि 24 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके ऊपर महिला अत्याचार संबंधी मामले दर्ज हैं।

1,105 उच्च शिक्षित तो 134 सिर्फ साक्षर

ADR रिपोर्ट के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से 1,105 (44%)  या इससे ज्यादा शिक्षित हैं, जबकि 28 डिप्लोमा धारक हैं। चुनाव मैदान में 1,233 (49%) उम्मीदवार ऐसे हैं जो प्रायमरी से हायर सेकेंड्री (5वीं से 12वीं) के बीच की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। 134 ऐसे प्रत्याशी हैं जो केवल साक्षर हैं जबकि 28 असाक्षर भी चुनावी मैदान में हैं, याने इनके लिए काला अक्षर भैंस बराबर। चुनाव मैदान में उतरने वाले 6 प्रत्याशियों ने अपनी पढ़ाई की जानकारी ही नहीं दी है।

बुधनी में सीएम के सामने सबसे उम्रदराज कैंडिडेट

बुधनी से चुनाव लड़ रहे 82 साल के निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रसीद सबसे उम्र दराज हैं। गौरतलब है कि बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के टिकट पर प्रत्याशी हैं। इनके बाद बसपा के रसाल सिंह का नाम आता है जो लहार से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

इस बार चेतन सबसे अमीर, संजय नंबर 2 पर

ADRरी रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के रतलाम सिटी से प्रत्याशी बनाए गए चेतन काश्यप सबसे धनी उम्मीदवार हैं। उन्होंने 296.08 करोड़ रूपए की संपत्ति घोषित की है। 2018 के चुनाव में इस लिस्ट में नंबर वन रहे संजय सत्येन्द्र पाठक इस बार दूसरे नंबर पर आ गए हैं। भाजपा द्वारा विजयराघवगढ़ से प्रत्याशी बनाए गए पूर्व मंत्री पाठक ने इस बार 242.09 करोड़ रूपए की संपत्ति की जानकारी आयोग को दी है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस द्वारा इंदौर वन से प्रत्याशी बनाए गए संजय शुक्ला ही बने हुए हैं। उन्होंने 217.41 करोड़ की प्रॉपर्टी की जानकारी दी है।

इसके अलावा कर्जदारों की सूची की बात करें तो बैतूल से कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा पर 86 करोड़, नरसिंहपुर की तेंदूखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय़ शर्मा पर 84 करोड़ और इंदौर एक से कांग्रेस कैंडिडेंट संजय शुक्ला 63 करोड़ की देनदारी है।

(इनपुट – पुष्पेंद्र सिंह)

ये भी पढ़ें ADR Report : बीजेपी से ज्यादा अमीर हैं कांग्रेस विधायक, विपक्ष के MLA सत्ता पक्ष से ज्यादा दागी   

 

संबंधित खबरें...

Back to top button