कोरोना वाइरसराष्ट्रीय

दुनिया की पहली इंट्रानेजल Covid वैक्सीन iNCOVACC को मंजूरी, लगवाने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को भारत बायोटेक के नेजल COVID-19 वैक्सीन iNCOVACC की कीमत को मंजूरी दे दी। यह निजी अस्पतालों में 800 रुपए और सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में मिलेगी। यह वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज के तौर पर दी जाएगी। iNCOVACC वैक्सीन जनवरी के चौथे सप्ताह में लॉन्च की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगवाई है, वे हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के तौर पर नेजल वैक्सीन ले सकते हैं। iNCOVACC को भारत सरकार ने अनुमोदित किया है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए यह बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल की जाएगी। यह वैक्सीन निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध होगी।

दुनिया के पहले इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को प्राइमरी सीरीज और बूस्टर, दोनों तरह की मंजूरी मिली है। यह COVID के लिए दुनिया की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन है, जिसे प्राइमरी 2-डोज शेड्यूल और बूस्टर डोज के लिए अप्रूवल मिला है। इससे पहले iNCOVACC को 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थी। इस वैक्सीन का देशभर में 14 सेंटर्स पर 3,100 लोगों पर ट्रायल हुआ था। CoWIN प्लेटफॉर्म पर इस वैक्सीन का स्लॉट भी बुक किया जा सकेगा।

कैसे दी जाएगी वैक्सीन

यह वैक्सीन नाक में स्प्रे की जाएगी। इसे लगाने के लिए किसी तरह की नीडिल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। नेजल वैक्सीन को प्राइमरी दो डोज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वैक्सीन को वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सेंट लुइस के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button