इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : राहुल गांधी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी पर 5 माह बाद रासुका की कार्रवाई

हेमंत नागले, इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी पर इंदौर पुलिस द्वारा रासुका की कार्रवाई की गई है। 5 माह पूर्व राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (23 नवंबर) ने एमपी में प्रवेश किया था और 28 नवंबर को इंदौर में राहुल गांधी की सभा होने वाली थी। लेकिन, सभा के पहले इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सीकर समाज के एक युवक दया सिंह पिता भगवान सिंह अरोड़ा जाति सिख द्वारा मिठाई की दुकान पर पत्र लिख कर भेजा गया था। जिसमें लिखा था कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दी थी धमकी

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में जिस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर आने वाली थी, उसके पहले जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के एक मिठाई की दुकान पर अज्ञात पत्र मिला था। जिसमें राहुल गांधी की यात्रा में बम विस्फोट और इंदौर को दहलाने की बात की गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, अब इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी पर रासुका की कार्रवाई की गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button