जबलपुरमध्य प्रदेश

100 से ज्यादा की स्पीड में लैंड रोवर कार डिवाइडर से टकराई, एयर बैलून खुलने से बचे दो युवक

टोल नाका के लिए रोड पर डिवाइडर बनाया, मगर नहीं लगाया संकेतक... इसलिए दूर से नहीं दिखता कुछ

जबलपुर। शहपुरा इलाके में लैंड रोवर कार 100 की स्पीड में टोल प्लाजा के डिवाइडर से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। हालांकि, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी सड़क पर कार के पार्ट्स बिखर गए। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया।

घटना जबलपुर-भोपाल रोड की है। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर बिना नंबर की नई लैंड रोवर कंपनी की कार जबलपुर से भोपाल की तरफ जा रही थी। शहपुरा इलाके में किशरोत गांव के पास ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और कार टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त कार की स्पीड 100 से ज्यादा रही होगी। कार की दिशा तक मुड़ गई थी। कार बुरी तरह डैमेज हो गई। उसमें सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

जबलपुर में चोर बड़े शातिर, जीप पर थूका तो ड्राइवर ने दौड़ाया, दूसरा साथी सीट से 1 लाख रुपए ले गया

एयर बैलून खुल जाने से बाल-बाल बचे

मौके पर भीड़ जुट गई और कार सवार दोनों युवकों को शहपुरा अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के संबंध में इंदौर के विजय नगर निवासी दीपक सोनी ने थाने पहुंचकर शिकायत दी और बताया कि कार में उसका दोस्त सवार था। कार की कीमत 85 लाख रुपए बताई गई। एयर बैलून खुल जाने से दोनों युवकों को ज्यादा चोटें नहीं आईं।

जबलपुर: आदिवासियों के गढ़ में आज भाजपा और कांग्रेस में खींचतान, जानिए दोनों पार्टियों की रणनीति और कार्यक्रम

संबंधित खबरें...

Back to top button