भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : अनुकंपा नियुक्ति योजना के आश्रितों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे सीएम शिवराज, रशीदिया स्कूल जाकर करेंगे अवलोकन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों से शामिल आश्रितों से संवाद भी करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना की तैयारियों और प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा भी करेंगे।

वहीं, आज करीब पौन तीन बजे सीएम शिवराज सिंह रशीदिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरखेड़ी जाएंगे और उसका अवलोकन करेंगे और इसके बाद साढ़े तीन बजे मंत्रालय में सभी मंत्रीगण, जिलों के कोविड प्रभारी अधिकारी, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर्स के साथ बैठक भी करेंगे और इसके तुरंत बाद ही कोरोना में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

वहीं लगातार हो रही कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। इसके साथ ही 7 अगस्त 2021 को होने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव की तैयारी के संबंध में चर्चा की जाएगी। सीएम कार्यालय द्वारा जारी उनके शेड्यूल के मुताबिक आज दोपहर 5 बजे वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा होगी और शाम साढ़े 6 बजे मप्र जन अभियान परिषद के शासी निकाय की (12वीं) बैठक में भी सीएम शिवराज शामिल होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button