इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 31 लाख रुपए की 150 से ज्यादा बंदूकें जब्त

पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा।

धार। पुलिस की मेज पर करीने से सजा ये हथियारों का जखीरा देखकर हर कोई हैरत में पड़ सकता है। लोग इसे भले ही मीम्स या फोटोशॉप समझें, लेकिन ये तस्वीर फेंक नहीं हैं। असल में धार जिले में जब क्राइम ब्रांच और कुक्षी पुलिस ने मिलकर अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां इतना असलहा देखकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले 03 कुख्यात अंतरराज्यीय सिकलीगर बदमाशों को पकड़ कर उनके पास से 150 से ज्यादा बंदूकें बरामद कीं।

31 लाख से ज्यादा का माल जब्त

पुलिस ने कुख्यात बदमाश ईश्वर सिकलीगर निवासी बारिया थाना गंधवानी व उसके 2 अन्य साथियों लखदीर सिंह सिकलीकर व जतन सिंह सिकलीगर को अवैध हथियार ले जाते समय गिरफ्तार किया था। इसके बाद जब इनके बताए ठिकानों पर छापा मारा तो वहां से अब तक कुल 149 नग देसी 12 बोर के कट्टे, 02 देसी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस व 1 पल्सर बाइक जब्त की है। इस बरामद किए गए सामान की कीमत 31 लाख 56 हजार रुपए है। इसके साथ ही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं।

पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियारों की फैक्ट्री।

तीनों आरोपियों पर हैं गंभीर अपराध, इनाम भी घोषित

पकड़े गए आरोपियों में आरोपी ईश्वर सिकलीगर पर एमपी समेत राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक में करीब 35 अपराध दर्ज हैं। एसपी धार मनोज कुमार सिंह के अनुसार आरोपी ईश्वर सिंह परजिले में ही 10 केस दर्ज है, जिनमें से 5 में वह वांटेड (फरार) है। थाना नौगांव में तो उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। इसके साथ ही अन्य दोनों आरोपी भी हथियार तस्करी का कई मामलों में आरोपी हैं और लंबे समय से फरार हैं।

देखें वीडियो….

जंगल में चलाते थे फैक्ट्री, जमीन में गाड़ कर रखते थे हथियार

पुलिस ने जब हिरासत में लेकर इन तीनों से पूछताछ की तो पता चला कि तीनों अपने पैतृक गांव बारिया (जिला धार) के जंगल में एक टपरी (झोंपड़ी) बना रखी है। इसी में उनहोंने हथियार बनाने का कारखाना बना रखा था। तफ्तीश में सामने आया है कि ये हथियार बनाकर आस-पास ही जमीन में गाड़ देते है और जब बेचने के लिए ग्राहक मिल जाता है तो हथियार को जमीन से निकालकर एमपी समेत अन्य राज्यों में जाकर सप्लाई कर देते हैं। पुलिस को अब तक इनकी निशानदेही पर हथियार बनाने में काम आने वाले उपकरण, भट्टी, हथौड़े, ग्राइंडर. कटर आरी के पत्ते, लोहे के पाइप, सांसी, छैनी, पिस्टल का फरमा बरामद हुआ है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button