ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव में कैश के दुरुपयोग की जब्ती में गुजरात अव्वल, दूसरे नंबर पर राजस्थान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत कल सोमवार 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं। इधर लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से दो महीनों में प्रवर्तन एजेंसियों ने देशभर से करीब 9,000 करोड़ रुपए की नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातुएं और ‘मुμत उपहार’ जब्त किए हैं। यह राशि पूरे 2019 के आम चुनाव की अवधि के दौरान की गई कुल बरामदगी से ढाई गुना से अधिक है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुजरात में मूल्य के संदर्भ में जब्ती अधिकतम लगभग 1,462 करोड़ रुपए थी। वहीं राजस्थान दूसरे स्थान पर है, जहां प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगभग 757 करोड़ रुपए के अधिकतम ‘मुμत उपहार’ जब्त किए गए थे।

सबसे अधिक नशीले पदार्थ किए गए जब्त

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 8,889 करोड़ रुपए की बरामदगी में से ड्रग्स और नशीले पदार्थों की संख्या लगभग 45% थी, इसके बाद 23% पर मुμत उपहार और 14% पर कीमती धातुएं थीं। एजेंसियों ने 849 करोड़ रुपए नकद और 815 करोड़ रुपए की लगभग 5.4 करोड़ लीटर शराब भी जब्त की है।

शराब की जब्ती के मामले में कर्नाटक नंबर-1

शराब की अवैध आवाजाही के मामले में, कर्नाटक लगभग 1.5 करोड़ लीटर शराब जब्त करने के साथ सूची में सबसे ऊपर है, इसके बाद महाराष्ट्र है। यहां करीब 62 लाख लीटर शराब जब्त की गई। नकदी की जब्ती के मामले में तेलंगाना 114 करोड़ रुपए के साथ सबसे आगे है।

पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- प. बंगाल की सीएम वोट पाने के लिए संतों का अपमान कर रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि बंगाल में सूपड़ा साफ होता देखकर टीएमसी बखौला गई है। मानवता की सेवा करने वाली सनातन समाज को गाली देना शुरू कर दिया है। यहां की मुख्यमंत्री मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में वोट पाने के लिए हमारे संतों को, हमारे महान संगठनों को सार्वजनिक रूप से गालियां दे रही हैं, बदनाम कर रही हैं। हिंदुओं को भगीरथी में डुबो देने वाला बयान टीएमसी ने सोच समझकर दिलवाया था।

मेनका गांधी ने कहा- हिंदू-मुस्लिम पर बात करना नॉनसेंस : लोकसभा चुनाव में यूपी की सुल्तानपुर सीट से प्रत्याशी मेनका गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम हिंदू मुस्लिम पर बिल्कुल भी बात नहीं करते। हिंदू-मुस्लिम पर बात करना एक तरीके से नॉनसेंस है।

एक शख्स ने 8 बार डाला वोट : सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक लड़का एक ही भाजपा प्रत्याशी को ईवीएम से वोट करता नजर आ रहा है। वीडियो यूपी के फर्रुखाबाद का बताया जा रहा है। अखिलेश ने वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

पुंछ में फारूक अब्दुल्ला की रैली में चाकूबाजी, 3 घायल: जम्मू कश्मीर के पुंछ में रविवार को आयोजित फारूक अब्दुल्ला की चुनावी रैली में अज्ञात ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं। हमले में 2 की हालत गंभीर है। वहीं हमलावर की तलाश की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button