राष्ट्रीय

पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर कोकिला, भाई हृदयनाथ ने दी मुखाग्नि, भारत रत्न लता मंगेशकर को राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई

भारत रत्न और स्वर कोकिला कहलाने वाली प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। लता मंगेशकर के निधन पर पीएम मोदी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। तीनों सेनाओं ने सलामी दी। भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी बहनें उषा, आशा, मीना मौजूद थीं।

कई कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, संगीतकार शंकर महादेवन ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्प‍ित की।
अभिनेता शाहरुख ख़ान ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने अर्प‍ित की पुष्पांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता जी के पार्थ‍िव देह पर पुष्पांजलि अर्प‍ित की और उन्होंने उनके पार्थिव देह की परिक्रमा भी की।

भारत रत्न लता मंगेशकर के पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क लाया गया।

शिवाजी पार्क पहुंचा पार्थिव देह

देश की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क पहुंच था।

भारत रत्न लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

महान गायिका लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे थे। मुंबई एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित बीजेपी नेता ने भेंट की।

शिवाजी पार्क पहुंची अंतिम यात्रा

लता जी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। उनके पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटकर शिवाजी पार्क ले जाया गया। इस दौरान हजारों लोग लता दीदी को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए थे। ब्रीच कैंडी अस्पताल से लता जी की पार्थिव देह दोपहर करीब 1.10 बजे उनके घर पहुंची थी।

लता जी के घर प्रभु कुंज पर आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और पुलिस के जवानों ने उनके पार्थिव देह को कंधा दिया।

महाराष्ट्र और बंगाल में कल सार्वजनिक अवकाश

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 7 फरवरीसार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में कल 7 फरवरी आधे दिन का अवकाश घोषित किया है।

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं कई हस्तियां

लता मंगेशकर के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए कई हस्तियां पहुंचीं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एवं बेटी श्वेता, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, श्रद्धा कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, भाग्यश्री और पंकज उधास अपने परिवार के साथ सहित कई हस्तियां श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचीं थीं।

दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर मोदी सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके अलावा दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button