ताजा खबरराष्ट्रीय

Shimla Landslide : शिमला में भूस्खलन, 2 लोगों की मौत, 5 मजदूर घायल

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाहरी इलाके में मंगलवार सुबह भूस्खलन हो गया। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जुंगा रोड पर अश्वनी खड्ड के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें मूल रूप से बिहार निवासी राकेश (31) और राजेश (40) की मौत हो गई। इस हादसे में वहां मौजूद पांच अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए।

स्टोन क्रेशर के पास थी लेबर

ये घटना छोटा शिमला थाना अंतर्गत अश्वनी खड्ड के पास सामने आई। पुलिस के मुताबिक क्रेशर के पास पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइड आया और दो मंजिला शेड में रह रही लेबर इसकी जद में आ गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कुछ मजदूर एक ‘स्टोन क्रशर’ (पत्थर काटने की मशीन) के निकट बनी अस्थायी झोपड़ियों में सो रहे थे।

बाल-बाल पांच मजदूर

घटना में पांच मजदूर तो बाल-बाल बच गए लेकिन दो लोग मलबे में फंस गए। शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि शवों को मलबे से निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- AAP के खिलाफ ED का एक्शन : केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी से लेकर एमपी एनडी गुप्ता सहित 10 ठिकानों पर छापेमारी, आतिशी बोलीं- ईडी की जांच में घोटाला है

संबंधित खबरें...

Back to top button