
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी है और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाए दी हैं।
पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 5.19 मिनट पर ट्वीट पर कहा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे।
Congratulations to the Congress Party for their victory in the Karnataka Assembly polls. My best wishes to them in fulfilling people’s aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2023
कांग्रेस प्रचंड जीत की ओर अग्रसर
शनिवार को हुई मतगणना के रुझानों से पार्टी को 135 के आसपास सीटें मिलने की उम्मीद है। विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान 10 मई को हुआ था। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को करीब 65 सीटें और जनता दल सेकुलर को लगभग 20 सीटें मिलने की संभावना है। फिलहाल, मतगणना जारी है।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने ली हार की जिम्मेदारी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि बीजेपी कर्नाटक में पीएम मोदी और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बाद भी छाप नहीं छोड़ पाई। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता है। बसवराज बोम्मई की सरकार के कई मंत्री जरूर हार गए हैं, लेकिन सीएम ने शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान को हराकर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है।