ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में एकतरफा प्यार में खूनी वारदात : लखीसराय में अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, 2 भाई-1 बहन समेत तीन की मौत

लखीसराय। बिहार के लखीसराय में छठ घाट से लौट रहे एक परिवार के सदस्यों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली लग गई, इनमें से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले का बताया जा रहा है।

इलाज के लिए सभी घायल पटना रेफर

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला के वार्ड नंबर 15 की है। सोमवार (20 नवंबर) सुबह परिवार के सभी सदस्य छठ घाट पर अर्घ्य देकर लौट रहे थे। उसी दौरान उनके घर के पास ही उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हादसे में दो सगे भाइयों और बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घायलों में दोनों मृतकों की पत्नी और पिता शामिल हैं।

प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला की है। लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि, आरोपी परिवार के पड़ोस में ही रहता है, उसका नाम आशीष चौधरी बताया जा रहा है। लगभग 10 दिन पहले हमलावर का इस परिवार के साथ विवाद हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतकों की मां के मुताबिक, आशीष ने ही गोली मारी है। वह चाहता था कि हम अपनी बेटी से उसकी शादी करवा दें। हम लोगों ने मना कर दिया तो आज यह घटना हो गई।

इन लोगों की हुई मौत

शशिभूषण झा के दो बेटे चंदन झा एवं राजेंद्र झा की मौत गोली लगने से हो गई इसके अलावा पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही शशि भूषण झा की पुत्री दुर्गा झा की भी मौत हो गई है। वहीं खुद शशिभूषण झा, बहु लवली देवी पत्नी राजनंदन झा एवं प्रीति देवी पत्नी कुंदन झा गोली लगने से जख्मी हैं।

पुलिस ने बताया कि, घटना के बाद इन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया था। यहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश : विशाखापट्टनम में फिशिंग हार्बर में लगी भीषण आग, बोट पर फटा सिलेंडर; 40 से ज्यादा नावें जलकर खाक, करोड़ों के नुकसान की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button