
नई दिल्ली। कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में बुधवार (12 जून) को भीषण आग लगने से मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का स्पेशल एयरक्राफ्ट भारत पहुंचा। शुक्रवार सुबह केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर विमान लैंड हुआ। एयरपोर्ट पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एयरक्राफ्ट दिल्ली जाएगा। बता दें कि मृतकों में केरल के सबसे ज्यादा 23 लोग शामिल हैं।
भारतीयों के शव कोच्चि एयरपोर्ट पर रखे गए
कुवैत से भारत लौटे विदेश राज्य मंत्री
भारतीयों के शव लेकर कुवैत से विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा- मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है, जिनके अपनों ने हादसे में जान गंवाई। मामले की सूचना मिलते ही पीएम मोदी ने उच्च-स्तरीय बैठक की। उन्होंने हमें तत्काल कुवैत जाकर भारतीयों के इलाज और शवों को देश वापस लाने की तैयारियों का मुआयना करने को कहा। कुवैत के अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया में हमारे साथ दिया।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन खुद कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं।
भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल याहया से मुलाकात की
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कुवैत के अस्पताल में घायल भारतीयों से मुलाकात की, साथ ही डॉक्टर्स से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
कुवैत अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचा एयरफोर्स का विमान
किस राज्य के कितने लोग मारे गए
केरल – 23
तमिलनाडु – 7
आंध्र प्रदेश – 3
उत्तर प्रदेश – 3
बिहार – 1
ओडिशा – 2
कर्नाटक – 1
महाराष्ट्र – 1
झारखंड – 1
हरियाणा – 1
पंजाब – 1
पश्चिम बंगाल – 1
कैसे हुआ हादसा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुवैत के समयानुसार ये हादसा बुधवार (12 जून) सुबह करीब 6 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में आग लगी। बिल्डिंग में करीब 160 से ज्यादा लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। वहां रहने वाले कई कर्मचारी भारतीय थे। इस घटना में 49 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें 45 भारतीय और 3 फिलिपींस के लोग शामिल हैं। DNA टेस्ट के जरिए शवों की पहचान की गई। जबकि, 35 से ज्यादा लोग घायल हुए।

कुवैती फायर फोर्स के मुताबिक, यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। जिस वक्त बिल्डिंग में आग लगी, तब सभी लोग सो रहे थे। अचानक से बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। कुछ लोग घबराकर खिड़कियों से कूद गए। कुछ लोग बिल्डिंग में फंसे रह गए, जिस कारण उनकी धुएं में दम घुटने से मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (12 जून) को दिल्ली में उच्च-स्तरीय बैठक की। इस दौरान मृतक भारतीयों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राहत की घोषणा की। इसके बाद एनआरआई कारोबारी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लुलु समूह प्रमुख एमए युसूफ अली ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की। केरल सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कुवैत के गृह मंत्री ने दिए सख्त आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ इमारत के मालिक, इमारत के चौकीदार और श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को घटनास्थल पर आपराधिक साक्ष्य कर्मियों की जांच पूरी होने तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। घटनास्थल का दौरा करने के बाद मंत्री ने एक बयान में कहा- आज जो कुछ हुआ वह कंपनी और बिल्डिंग मालिकों के लालच का परिणाम है।
कुवैत अग्निकांड से जुड़ी तस्वीरें…
ये भी पढ़ें- कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में लगी भीषण आग, 49 की मौत, मृतकों में 45 भारतीय शामिल, 35 से ज्यादा घायल
2 Comments