इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

फिल्म पठान पर भड़काऊ मैसेज करने वाले 200 अकाउंट चिन्हित, पुलिस जल्द करेगी कार्रवाई; कुछ पाकिस्तान के होने की आशंका!

इंदौर। मध्य प्रदेश में भी फिल्म पठान का भारी विरोध देखने को मिला था। इंदौर का माहौल बिगाड़ने के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से भड़काऊ मैसेज भी किए गए थे। सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म पठान पर भड़काऊ मैसेज किए गए और एडीटेड वीडियो डाले गए। वहीं अब इंदौर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी अकाउंट पर नजर रखी जा रही है। इंदौर पुलिस द्वारा एक ऐसा सॉफ्टवेयर जल्द तैयार किया गया है, जिससे 24 घंटे में उस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा। वहीं उन मैसेज भेजने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए उसका आईपी एड्रेस ट्रेस कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

पुलिस ने 200 अकाउंट किए चिन्हित

बता दें कि, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया गया था। सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज किए गए और एडिट वीडियो भी डाले गए। ऐसा करने वाले लगभग 200 अकाउंट को इंदौर पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

जिस समय फिल्म पठान का देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा था। उस समय इंदौर का माहौल बिगाड़ने के लिए भी कुछ लोगों ने एडिट करके सोशल मीडिया पर उपद्रव फैलाने की साजिश रची थी।

सॉफ्टवेयर रखेगा अकाउंट्स पर नजर

इंदौर पुलिस द्वारा एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनवाया गया है जो 24 घंटे सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखेगा। यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक काम करेगा, सॉफ्टवेयर की कीमत लगभग ₹10000000 बताई जा रही है। इसकी मदद से व्हाट्सएप, फेसबुक और टि्वटर अकाउंट पर नजर रखी जाएगी और उसे तुरंत ब्लॉक करने का भी इसमें एक ऑप्शन रहेगा। वहीं इस वायरल वीडियो मैसेज भेजने वाले को तुरंत ट्रेस कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान के अकाउंट होने की आशंका

इंदौर में जिस वक्त पठान फिल्म का विरोध हो रहा था। उस वक्त आपत्तिजनक मैसेज और एडिट वीडियो चलाने वाले 200 सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिन्हित किया गया है। इनमें से कुछ अकाउंट पाकिस्तान के होने की आशंका जताई जा रही है। संदिग्ध अकाउंट की जानकारी ली जा रही है और उन पर जल्द मीडिया सेल द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- MP में पठान का विरोध: भोपाल में लगे शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे, इंदौर में शो कैंसिल; ग्वालियर के थिएटर में आग लगाने की धमकी

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button