
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सत्य साईं चौराहा स्थित शुक्रवार सुबह कांग्रेसियों द्वारा मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेस नेता द्वारा मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहे गए। इस आपत्तिजनक शब्द के बाद कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल मौके से नदारद हो गए। जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सभी कांग्रेसियों ने आपत्तिजनक शब्द सुने, सभी ने चंद्रशेखर पटेल को वहां से रवाना कर दिया। वहीं, मीडिया के कैमरों में यह घटना कैद होने के बाद कई कांग्रेसी नेता इस खबर को न चलाने की गुजारिश भी करते नजर आए।

जानें पूरा मामला
शुक्रवार सुबह इंदौर के विजय नगर थाना स्थित सत्य साईं चौराहे के पास कांग्रेसी नेता चिंटू चौकसे, राजू भदोरिया सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। जहां पर केंद्र सरकार द्वारा अडाणी ग्रुप को जो बचाया जा रहा है, उसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।
#इंदौर : #LIC के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और #SBI के 45 करोड़ खाताधारकों की रक्षा के लिए #कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन। कांग्रेस सेवा दल के पूर्व शहर अध्यक्ष #चंद्र_शेखर_पटेल ने सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान को लेकर अपशब्द कहे।#PeoplesUpdate #MPNews @INCMP #Congress… https://t.co/DiE7Kb6DWA pic.twitter.com/8syc1LE866
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 10, 2023
कांग्रेसियों का कहना था कि जिस तरह से मोदी सरकार द्वारा अडाणी ग्रुप को लाखों करोड़ों रुपए का कर्जा दे दिया गया और उसके बाद एलआईसी और एसबीआई बैंक खाताधारकों के पैसे सरकार के दबाव में लगाते हुए लाखों गरीब लोगों को नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा जितने भी एसबीआई और एलआईसी के खाताधारक हैं उनके पैसे डूब चुके हैं और अब सरकार अडाणी ग्रुप को बचाने की कोशिश कर रही है।