ताजा खबरराष्ट्रीय

उदयपुर में भीषण सड़क हादसा : डंपर ने रॉन्ग साइड से आ रही कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डंपर ने रॉन्ग साइड से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी शामिल था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने डंपर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात करीब 12 बजे सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ। कार अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रही थी। तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से डंपर आ गया। ढलान की वजह से डंपर की रफ्तार तेज थी। डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी।

मृतकों की हुई पहचान

आमने-सामने की टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

हादसे में कार सवार देलवाड़ा राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक (32), उदयपुर के बेदला निवासी पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी निवासी गोपाल नगारची (27), सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) और एक अन्य मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- CM डॉ. यादव की घोषणा : भोपाल की तरह इंदौर का BRTS भी हटेगा, सुलझेगी ट्रैफिक की दिक्कत,जरूरत पड़ी तो कोर्ट में रखेंगे पक्ष

संबंधित खबरें...

Back to top button