जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कोलकाता रेप-मर्डर केस : MP में डॉक्टरों की स्ट्राइक पर हाईकोर्ट सख्त, तत्काल हड़ताल खत्म करने का दिया आदेश

जबलपुर। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के बाद प्रदेश में जारी डॉक्टरों की हड़ताल को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से खत्म करने का आदेश दिया है। साथ ही डॉक्टरों को ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट डॉक्टर्स की शिकायतों पर 20 अगस्त को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कहा कि पहले हड़ताल खत्म करें तब मुद्दों पर सुनवाई की जाएगी।

पूरे देश की तरह प्रदेश में भी जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई थी, लेकिन इस मामले में कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका लगा दी थी, जिस पर आज सुनवाई की गई। इससे पहले एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सर्राफ की बेंच ने कहा कि हड़ताल का ये तरीका कतई ठीक नहीं है।

डॉक्टरों को ड्यूटी पर लौटने का निर्देश

याचिकाकर्ता के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता संजय अग्रवाल और अधिवक्ता अंजू अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि कोर्ट ने डॉक्टरों को हड़ताल वापस लेने और ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अदालत ने डॉक्टरों को अपनी शिकायतें अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है। विस्तृत आदेश का इंतजार है। याचिकाकर्ता अंशुल तिवारी ने बताया, हड़ताल की वजह से मरीजों पर प्रभाव पड़ रहा है। स्वास्थ सेवाओं से मरीज वंचित हो रहे हैं, इसलिए याचिका लगाई थी।

20 अगस्त को हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि वो लंबे समय से डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों की सुरक्षा, वेतन-भत्ते,कार्य के घंटे, अस्पतालों में महिला डॉक्टरों के लिए सुरक्षा आदि कई मांगों पर राज्य सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। वहीं जूनियर डॉक्टरों से कहा कि उनकी सभी मांगों पर 20 अगस्त को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

हाईकोर्ट ने कहा- हड़ताल का तरीका सही नहीं

इससे पहले एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सर्राफ की बेंच ने कहा कि “हड़ताल का यह तरीका सही नहीं है। अगर किसी की जान निकल रही होगी, तो कहिएगा दो दिन बाद दवाई देंगे? हाईकोर्ट ने डॉक्टरों को काम पर लौटने की सलाह दी।” वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने कहा कि “हम चाहते हैं कि देश में समान कानून बने। हाईकोर्ट को लेकर हम आश्चर्यचकित हैं। देश में आंदोलन चल रहा है, इतनी बड़ी घटना हो गई है। दूसरी ओर हाईकोर्ट कहे कि आंदोलन का अधिकार नहीं है।”

https://x.com/psamachar1/status/1824750621553037673

OPD और सर्जरी सेवाएं बंद

आईएमए के अनुसार, हड़ताल के दौरान ओपीडी काम नहीं करेंगे और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएंगी। आईएमए ने कहा कि उन सभी क्षेत्रों में ये सेवाएं बंद कर दी जाएंगी, जहां आधुनिक चिकित्सा डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

IMA ने देशव्यापी हड़ताल का किया ऐलान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देश में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया है। सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। डॉक्टरों के इस प्रदर्शन से मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। आईएमए ने भी सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट और देशभर के अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने की मांग की है।

IMA की 5 मांगें

  • डॉक्टरों पर हिंसा रोकने के लिए केंद्रीय कानून बने, जिसमें 2019 के प्रस्तावित हॉस्पिटल प्रोटेक्शन बिल में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 में 2023 में किए गए संशोधन शामिल हो।
  • अस्पतालों में एयरपोर्ट की तरह सुरक्षा प्रोटोकॉल हो। सुरक्षा सुविधाओं के साथ अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किया जाए। CCTV-सिक्योरिटी गार्ड्स के प्रोटोकॉल का पालन हो।
  • कोलकाता रेप-मर्डर की पीड़ित 36 घंटे की ड्यूटी पर थीं। आराम के लिए कोई जगह नहीं थी। अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए रेस्टिंग एरिया बनाया जाए।
  • कोलकाता रेप-मर्डर केस की एक तय समय सीमा में प्रोफेशनल जांच हो। आरोपियों को कड़ी सजा मिले।
  • पीड़ित के परिवार को सम्मानजनक मुआवजा मिले।

देशभर में मचा बवाल

बंगाल में हुई घटना को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन(DMA), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (गोवा), जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन, महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD), अमृतसर की मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन,हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स समेत अन्य एसोसिएशन हड़ताल और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

आखिर कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्या हुआ था ?

8-9 अगस्त के दरमियान कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया था।पीड़िता नाइट शिफ्ट करके एक जूनियर डॉक्टर के साथ खाना खाने के बाद ट्रेनी डॉक्टर सेमिनार हॉल में थोड़ी देर रेस्ट करने गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी। वह मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। 9 अगस्त सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में अर्धनग्न और चोटिल अवस्था में मिला था।

पुलिस ने बताया था कि ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल पर शव खून से लथपथ पड़ा मिला था। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस : देश में आज डॉक्टर्स की हड़ताल, 24 घंटे के लिए IMA ने काम रोका, OPD और सर्जरी सेवाएं बंद, सिर्फ इमरजेंसी चालू

संबंधित खबरें...

Back to top button