ताजा खबरराष्ट्रीय

Kolkata Doctor Murder : कोलकाता कांड पर राहुल गांधी बोले- आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही; उन्नाव, हाथरस और कठुआ घटना का किया जिक्र

नई दिल्ली। कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना से पूरे देश में आक्रोश है। अब इस घटना पर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। साथ ही अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने निर्भया केस, हाथरस, उन्नाव में यौन उत्पीड़न का भी जिक्र करते हुए भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की है।

देश में असुरक्षा का माहौल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, ”कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।”


डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो…

उन्होंने आगे कहा, ” पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?”

पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने महिला के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध का जिक्र करते हुए आगे कहा, ”हाथरस से उन्नाव और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए।”

कोलकाता पहुंची CBI की टीम

पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल में बुधवार की सुबह पहुंची सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीम में स्वास्थ्य और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमीनार हॉल का दौरा करेगी।

NCW ने मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य डेलिना खोंगडुप ने रेप मर्डर की पूरी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि उनकी बात अधिकारियों और छात्र प्रतिनिधियों से हुई है। हमने अनुरोध किया है कि इस मामले से संबंधित जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। छात्रों द्वारा रखी गई मांगों को लेकर अधिकारियों ने कुछ दिन का समय मांगा है। डेलिना ने बताया कि घटना की सभी रिपोर्ट मांगा गया है, जिसे अधिकारी हमें जल्द सौंप देंगे। NCW की टीम छात्रों से मिलने के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी।

हाईकोर्ट की राज्य सरकार को फटकार

7 अगस्त को हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है। चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली बेंच ने रेप-मर्डर केस की जांच को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई। कलकत्ता हाईकोर्ट जांच को लेकर कहा कि कुछ मिसिंग है। बेंच ने पुलिस से पूछा है कि मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से अब तक पूछताछ क्यों नहीं गई। अगर डॉ. संदीप घोष के इस्तीफे के बाद उन्हें दूसरे मेडिकल कॉलेज में कैसे नियुक्त किया जा सकता है ?

उन्होंने नैतिकता का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के बाद उनसे पूछताछ होनी चाहिए थी पर पुलिस ने ऐसा नहीं किया। रेजिडेंट डॉक्टर्स के भारी दबाव के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके तुरंत बाद उनकी नियुक्ति दूसरे मेडिकल कॉलेज में कर दी गई थी।

क्या है मामला?

गुरुवार (8 अगस्त) को कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की वारदात हुई थी। नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर एक जूनियर डॉक्टर के साथ खाना खाने के बाद ट्रेनी डॉक्टर सेमिनार हॉल में थोड़ी देर रेस्ट करने गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी। वह मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। शुक्रवार (9 अगस्त) सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में अर्धनग्न और चोटिल अवस्था में मिला था। पुलिस ने बताया था कि ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या की गई है। घटना स्थल पर शव खून से लतपथ था। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।

ये भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, HC ने CBI जांच के आदेश दिए, कहा- तुरंत दस्तावेज सौंपे

संबंधित खबरें...

Back to top button