
जर्मन लग्जरी कार निर्माता Audi India ने अपनी प्रीमियम SUV 2022 Audi Q7 का facelift भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके लिए प्री-बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो चुकी थी। 5 लाख रुपये की टोकन राशि देकर नई Audi Q7 की बुकिंग कर सकते हैं। इसे दो वेरिएंट्स प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश किया गया है।
Audi Q7 मॉडल और कीमत
2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को भारत में 79.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके प्रीमियम प्लस वेरिएंट की है। इसके टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 88.33 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।
एक्सटीरियर
- Audi Q7 के फ्रंट में नया बंपर और मजबूत थ्री डायइमेंशनल इफेफ्ट के साथ हायर एयर इनलेट्स मिलते हैं।
- मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप लगे हैं, जिसमें डे-टाइम लाइट्स जलती हैं और डायनेमिक टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी टेल लैंप इंडिकेटर मिलते हैं।
- Audi Q7 में 19-इंच की अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
- हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, इंटिग्रेटेड वॉशर नोजल्स के सीथ एडप्टिव विंड शील्ड वाइपर्स आते हैं।
- Audi Q7 पांच कलर ऑप्शंस कैरारा वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू, समुराई ग्रे और फ्लोरेट सिल्वर में आएगी।
- इंटीरियर में दो कलर ऑप्शंस, सैगा बीज और ओकापी ब्राउन मिलेंगे।
परफॉर्मेंस और ड्राइवेबिलिटी
- ऑडी क्यू7 में क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव, अडप्टिव एयर सस्पेंशन और सात ड्राइविंग मोड्स के साथ ऑडी ड्राइव सेलेक्ट (ऑटो, डायनेमिक, एफिशिएंसी, कंफर्ट, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल) जैसे फीचर मिलते हैं।
- नई Audi Q7 3.0 लीटर के वी6 टीएफएसआई इंजन से लैस है। इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है, जो 340 हॉर्सपावर और 500 NM का टॉर्क देता है। ऑडी क्यू7 की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। ऑडी क्यू7 5.9 सेकंड के समय 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।
- माइल्ड हाइब्रिड में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम शामिल है, जो बेल्ट ऑल्टरनेटर स्टार्टर (BAS) को पावर देता है। ऊंचाई से नीचे उतरते समय यह सिस्टम इंजन को 40 सेकेंड के लिए बंद कर देता है। जिसके बाद वो अपने आप फिर से स्टार्ट भी कर देता है।
- इस 7-सीटर एसयूवी की लंबाई 5,063 mm, चौड़ाई 1,970 mm, ऊंचाई 1,741 mm है और इसका व्हीलबेस 2,995 mm का होगा।
इंटीरियर
- Audi Q7 एसयूवी में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 8.6-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।
- Q7 में बी एंड ओ का प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम-साउंड प्लेबैक मिलता है, जो 3D स्पीकर्स समेत 19 स्पीकर्स, सेंटर स्पीकर और सबवूफर, 16 चैनल के एंप्लीफायर के साथ कुल 730 वॉट्स का पावर आउटपुट देता है।
- Audi Q7 में ऑडी जेनुइन एक्सेसरीज के माध्यम से ऑडी एंटरटेनमेंट मोबाइल (रियर सीट्स इंटरटेनमेंट स्क्रीन) भी उपलब्ध है।
कंफर्ट और सेफ्टी
- ऑडी क्यू7 में क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाने वाले लेदर से निर्मित अपहोलस्ट्री मिलती है।
- फ्रंट में कंफर्ट सेंटर आर्मरेस्ट
- ड्राइवर साइड मेमोरी फंक्शन से लैस फ्रंट सीट
- केबिन फ्रेश रखने के लिए 4-जोन की एयर कंडीशनिंग के साथ एयर आयोनाइजर और एरोमाटाइजेशन की फीचर दिया गया है।
- दूसरी पंक्ति की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है, इनमें रीक्लाइनिंग फीचर दिया गया है।
- कीलेस एंट्री, और जेस्चर बेस्ड ऑपरेशन के लिए इलेक्ट्रिक बूट लिड खोला जा सकता है।
- तीसरी पंक्ति की सीटों पर सात लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है, इन्हें इलेक्ट्रिकली फोल्ड का जा सकता है।
- स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री के कैमरे के साथ पार्क असिस्ट और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग का फीचर मिलेगा।
- सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 8-एयर बैग्स मिलेंगे।