
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के पुणे पहुंचे। यहां उन्होंने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी मेट्रो रेल में सवार हुए। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में बैठे बच्चों से बातचीत की। बता दें कि पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो में गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की।
मुला-मुथा नदी परियोजनाओं की आधारशिला
पीएम मोदी ने मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की आधारशिला भी रखी। नदी के 9 किलोमीटर खंड में 1080 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना लागत से कायाकल्प किया जाएगा। इसके तहत नदी किनारे संरक्षण, इंटरसेप्टर, सीवेज नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधाएं, नौका विहार गतिविधि आदि जैसे कार्य शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में मुला-मुथा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना, 140 ई-बसों और बनेर में निर्मित ई-बस डिपो, आर.के. लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुला-मुथा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना
मुला-मुथा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना को 1470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वन सिटी वन ऑपरेटर की अवधारणा पर लागू किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत कुल 11 सीवेज उपचार संयंत्रों का निर्माण किया जाएगा। इसकी कुल क्षमता लगभग 400 एमएलडी होगी।
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण
पुणे नगर निगम परिसर में पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे। बता दें कि यह मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट ऊंची है।
देश मना रहा 75वां आजादी का अमृत महोत्सव
पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। भारत की आजादी में पुणे का ऐतिहासिक योगदान रहा है। मैं इस धरती के सभी स्वतंत्र सेनानियों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।

पुणे ने इन क्षेत्रों में अपनी पहचान मजबूत की
पीएम मोदी ने कहा कि पुणे ने एजुकेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आईटी और ऑटोमोबिल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान निरंतर मजबूत की है। ऐसे में आधुनिक सुविधाएं, पुणे के लोगों की जरूरत हैं और हमारी सरकार पुणेवासियों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।
ये भी पढ़ें : Corona Update : देश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई कम, 24 घंटे में 158 लोगों की मौत