ग्वालियरमध्य प्रदेश

शिवपुरी : पन्ना की राजकुमारी बाघिन रानी बनाकर माधव नेशनल पार्क पहुंची, शिफ्टिंग से पहले हो गई थी फरार

शिवपुरी। जिले के माधव नेशनल पार्क के लिए तीसरी बाघिन बीती रात पन्ना टाइगर रिजर्व से रवाना हो चुकी है, जो माधव नेशनल पार्क में मंगलवार अल सुबह पहुंच गई। 10 मार्च को तीन बाघ माधव नेशनल पार्क में छोड़ जाने थी, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघिन फरार हो गई थी। इसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बाघ और एक बाघिन को ही छोड़ने का मौका मिल सका था।

पन्ना टाइगर रिजर्व से भेजा

पन्ना टाइगर रिजर्व के सीसीएफ बृजेन्द्र झा ने बताया वर्ष 2009 में पन्ना टाइगर रिजर्व की शुरुआत हुई थी। अब पन्ना टाइगर रिजर्व में आधा सैकड़ा से अधिक टाइगरों की संख्या हो चुकी है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व की राजकुमारी के नाम से जाने जानी वाली बाघिन संख्या P-141 (12) को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में भेजा जा रहा है। हालांकि, राजकुमारी उसका नाम नहीं है। लेकिन दो साल की यह बाघिन पर्यटकों को लुभाने में शीर्ष नेतृत्व कार्य करती रही है।

माधव नेशनल पार्क की रानी बनेगी बाघिन

यह बाघिन पन्ना नेशनल पार्क में पर्यटकों के सामने बिल्कुल भयभीत नहीं होती। न ही पर्यटकों को डराती है। दो साल की उम्र वाली बाघिन को जिसे राजकुमारी नाम से जाना जाता है, उसे रानी बनाने के लिए शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के लिए भेजा गया है, जो अपने वंश का विस्तार कर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

माधव नेशनल पार्क पहुंची बाघिन

वहीं माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि बाघिन शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में मंगलवार सुबह पहुंच गई है, लेकिन उसे बाड़े में कब छोड़ा जाएगा। इसको लेकर भूमिका बनाई जा रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें