इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के लिए विदाई समारोह, नगर निगम द्वारा ‘पोहा पार्टी’ का आयोजन; देखें Video

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नगर निगम ने रविवार को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का विदाई समारोह आयोजित कर लोगों को उससे होने वाले नुकसान से अवगत कराया और उन्हें ‘पोहा’ पार्टी भी दी। इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ट्वीट कर लिखा- नवाचारों के शहर इंदौर में आज एक और अनूठा नवाचार किया गया। ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का विदाई समारोह आयोजित कर इंदौरवासियों को उससे होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया। साथ ही शहरवासियों ने ‘सबसे बड़ी पोहा पार्टी’ में पोहे का लुत्फ भी उठाया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

7वीं बार भी देश का सबसे स्वच्छ शहर बनेगा इंदौर : महापौर

यह आयोजन इंदौर नगर निगम द्वारा यहां दशहरा मैदान में किया गया। दशहरा मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भार्गव ने विश्वास जताया कि इंदौर लगातार सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम ने ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं, लेकिन यह देखा गया है कि उक्त वस्तु अभी भी बड़े पैमाने पर उपयोग में है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया।

लोगों ने प्लास्टिक मुक्त रहने की शपथ ली।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के नुकसानों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, कई गणमान्य नागरिकगण, सम्मानित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

‘पोहा पार्टी’ का आनंद लेते महापौर

 

संबंधित खबरें...

Back to top button