क्रिकेटखेल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल करेंगे टीम की उपकप्तानी, 26 दिसंबर से शुरू होंगे मुकाबले

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोटिल रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद बल्लेबाज केएल राहुल को टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है।

अजिंक्य रहाणे को हटाकर रोहित शर्मा को सौंपी उपकप्तानी

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले तक अजिंक्य रहाणे लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान थे। लेकिन जानकारी के मुताबिक पिछले 12 महीनों में उनके खराब खेल को देखते हुए BCCI ने उन्हें हटाकर टेस्ट टीम की उपकप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी, जो इस साल टेस्ट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं।

शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में राहुल ने अपनी उपयोगिता साबित की है। इंग्लैंड दौरे से उनको टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला था और उन्होंने 8 पारियों में 39.38 की औसत के साथ कुल 315 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ में मिलीं कई अभिनेत्रियां! करोड़ों की रिश्वत देकर उठाता था फायदा

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), प्रियांक पांचाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख मैदान
पहला टेस्ट 26-31 दिसंबर 2021 सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट 03-07 जनवरी 2022 जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी 2022 केपटाउन

स्टैंडबाय खिलाड़ी

नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजन नगवासवाला।

संबंधित खबरें...

Back to top button