भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम : बस और डंपर की आमने-सामने टक्कर, कई यात्री घायल; दोनों ड्राइवर की हालत गंभीर

नर्मदापुरम-इटारसी मार्ग पर बुधवार को यात्री बस और डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि डंपर बस के अगले हिस्से में घुस गया। जिससे कई यात्री बस में फंस गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। वहीं डंपर और बस के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दोनों ड्राइवरों की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा नर्मदापुरम-इटारसी के बीच प्लेटिनम होटल तवा प्लाजा के सामने हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही इटारसी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भयानक था कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर और बस दोनों के ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गए। जिन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया। दोनों ड्राइवर की हालत गंभीर है। घटना में 15 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रहीं है।

विधायक मौके पर पहुंचे

इधर, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपो महेंद्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं। विधायक शर्मा ने हादसे में घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के संबंधितों को निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया करीब 15 लोग घायल हुए है। जिनमें डंपर और बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें: गुना में दर्दनाक सड़क हादसा : बीनागंज के पास दो एमआर की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button