
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूर्व भारतीय स्टार बैटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। रोहित वनडे में 11 हजार रन बनाने से महज 13 रन दूर हैं। अगर वो इंग्लैंड को खिलाफ तीसरे मैच में 13 रन बना लेते हैं, तो वो सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले केवल विराट कोहली हैं, जिन्होंने सबसे तेज 11 हजार रन बनाए हैं।
बन जाएंगे सबसे तेज 11 हजार करने वाले दूसरे खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदो में 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। तीसरे मैच में रोहित शर्मा 13 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। अगर कल आखिरी मैच में रोहित 13 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे में 11,000 रन बनाने वाले दूनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।
सबसे तेज 11 हजार रन विराट के नाम
रोहित ने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। रोहित ने अब तक खेले गए 267 वनडे मैचों की में 259 पारियों में 10,987 रन बनाए हैं। एकदिवसीय मैच में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने खेले 230 वनडे मैच की 222 पारियों में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था।
खिलाड़ी टीम मैच
————————————
विराट कोहली भारत 222
सचिन तेंदुलकर भारत 276
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 286
सौरव गांगुली भारत 288
जैक्स कैलिस द. अफ्रीका 293
One Comment