जबलपुरमध्य प्रदेश

हनुमान मंदिर में चोरी, दानपेटी तोड़कर ले गये चढ़ोतरी, जनता में आक्रोश, पुलिस ने जांच शुरू कर दी

जबलपुर। अधारताल तालाब परिसर स्थित दक्षिणमुखी मनोकामना मूर्ति श्री हनुमान मंदिर व शनि देव मंदिर में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब वहां की दान पेटी तोड़कर चोर ने हजारों रुपए की चढोत्तरी चोरी करके ले गए। लोग जब सुबह मंदिर में पूजन करने पहुंचे तो लोगों ने देखा कि टूटी हुई दानपेटी पड़ी हुई है। जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर अज्ञात चोरों की पड़ताल शुरू कर दी है।

शनि को अच्छी खासी भीड़ थी

जानकारी के मुताबिक हनुमान मंदिर के आसपास रात करीब 9:30 बजे तक लोगों का नियमित रूप से आना-जाना लगा रहता है। कल शनिवार होने के कारण हनुमान मंदिर और शनि मंदिर में भक्तों अच्छी खासी भीड़ थी। रात में मंदिर का दरवाजा निर्धारित समय पर बंद भी कर दिया था।

दान पेटी में बाकायदा ताला लगा हुआ था

मंदिर परिसर में जो दान पेटी रखी हुई है। उसमें बाकायदा ताला लगा हुआ था। रात में अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें से रुपए चोरी करके ले गये। ऐसा अनुमान है कि दान पेटी में हजारों रुपए होने की बात सामने आ रही है।

जय हो अधारताल समिति के सदस्यों ने कहा कि तालाब क्षेत्र में देर रात अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जमावड़ा बना रहा है। पूर्व में अधारताल थाना में इसकी मौखिक शिकायत भी स्थानीय नागरिकों ने की है।

कैमरों के फुटेज खंगाले

अधारताल तालाब की ओर जाने वाले सभी मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस खंगाल रही है। इसी तरह क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी के प्रकरण में शामिल रहे चोरों एवं संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button