खरगोन। शहर में गोवंश के अवशेष मिलने की घटना के विरोध में रैली करने सड़क पर उतरे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर शनिवार को पथराव हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गई और दो घंटे के अंदर शहर का बाजार पूरी तरह बंद हो गया। पथराव में दो युवक जख्मी हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और सख्ती बरती। कुछ ही देर में हालात पर काबू पा लिया गया। पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई करेंगे।
दरअसल, खरगोन के बीटीआई मार्ग स्थित डाइड परिसर कार्यालय में शुक्रवार रात को गोवंश के अवशेष मिले थे। शनिवार को हिंदू संगठनों और शिवसेना ने मामले में गोवंश हत्या की आशंका जताई। दोपहर 12 बजे विरोध स्वरूप में बावड़ी बस स्टैंड से रैली निकाली और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ये रैली राधावल्लभ मार्केट, पोस्ट ऑफिस, एमजी रोड होते हुए जिला सहकारी बैंक के सामने पहुंची। इसी बीच, बस स्टैंड इलाके में पेट्रोल पंप के पास पथराव की घटना हो गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर गैरेज खोलकर बैठे दो युवक जख्मी हो गए। पुलिस हरकत में आई और भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया।
पथराव के बाद शहर हो गया बंद
इस घटना के बाद शहरभर में देखते ही देखते दुकानें बंद होने लगीं। दोपहर दो बजे तक पूरा शहर बंद हो गया। हालांकि, सड़कों पर आवाजाही बनी रही। बाद में सकल हिंदू समाज ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी को सौंपा। सोलंकी ने कहा कि आरोपितों के सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खरगोन पुलिस ने भी ट्वीट कर नागरिकों से भ्रामक अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
गोवंश हत्या मामले की एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। शहर के हालात सामान्य हैं।– नीरज चौरसिया, एएसपी
खरगोन पुलिस की जनता से अपील किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाहों पर ध्यान ना दें । खरगोन शहर की शांति एवं सौहार्द को बनाए रखें शहर की स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है।@CollecterK @PROJSKhargone
— Khargone Police (@khargonepolice1) September 25, 2021