
महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। अनियंत्रित होकर कार पुल से नदी में गिर गई। इस हादसे में 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। बता दें कि मेडिकल छात्र दवेली से वर्धा जिले जा रहे थे। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मृतकों में BJP विधायक का बेटा शामिल
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रों में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगडाले का नाम भी शामिल है। इस हादसे में कार सवार सभी छात्रों की मौत हो गई है। फिलहाल सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कहां हुआ हादसा ?
वर्धा एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास ये हादसा हुआ है। माना जा रहा है कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण छात्रों की कार गहरी खाई में गिर गई।
मृतकों के नाम
- आविष्कार रहांगडाले (भाजपा विधायक का बेटा)
- नीरज चौहान
- नितीश सिंह
- विवेक नंदन
- प्रत्युष सिंह
- शुभम जायसवाल
- पवन शक्ति
PM मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50, 000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।