ताजा खबरराष्ट्रीय

शाह-योगी के महाकुंभ स्नान पर खड़गे ने साधा निशाना, कहा- गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी क्या !

महू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाई। इस पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर निशाना साधा है। खड़गे ने कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी। भाजपा नेता तब तक डुबकी मारते रहे, जब तक टीवी के लिए अच्छा फुटेज नहीं मिल गया। अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ में परिवार समेत आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी थे।

बता दें, आज महू में आयोजित ‘जय बापू जय भीम जय संविधान रैली’ में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिरकत की। यहां अपने भाषण में उन्होंने यह बातें कहीं।

बीजेपी नेताओं में डुबकी मारने की लगी है होड़

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान पर बयान दिया है। खड़गे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से युवाओं को रोजगार मिलेगा क्या, गरीबी दूर होगी क्या, पेट को खाना मिलेगा क्या! उन्होंने कहा कि मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं। देश के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं,  मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने कहा कि लोग कम्पटीशन में डुबकी मार रहे हैं। जब तक टीवी में डुबकी अच्छी नहीं आती है, तब तक डुबकी मारते रहते हैं। धर्म पर हम सभी की आस्था है, धर्म हम सभी के साथ है। मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण होगा तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आरएसएस और बीजेपी है देशद्रोही- खड़गे

उन्होंने आगे कहा कि मोदी और शाह ने इतने पाप किए हैं कि वो अगले सात जन्म में भी स्वर्ग नहीं जाएंगे। बीजेपी के लोग मस्जिद के नीचे मंदिर और शिवलिंग ढूंढ रहे हैं। कभी मोहन भागवत कहते हैं कि ऐसा मत करो पर दूसरी तरफ वो यही करते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देशद्रोही हैं गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए तो संविधान की रक्षा करें।

इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग हमेशा कांग्रेस को बुरा-भला कहते हैं। लेकिन इन्होंने खुद देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया। बल्कि यह लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ थे, अंग्रेजों की नौकरी करते थे। आजादी की लड़ाई में उनका कोई योगदान नहीं है। इसलिए आप लोगों को एक साथ होकर इन लोगों को सबक सिखाना है। अपने अधिकारों की स्वयं ही रक्षा करनी है।

खड़गे ने महू में सभा को किया संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महू की इस धरती पर बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था। उन्होंने देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया। जब बाबा साहेब अकेले इतना काम कर सकते हैं, तो अगर आप सभी बाबा साहेब अंबेडकर जैसे बन जाएं। इससे बीजेपी की सरकार हिल जाएगी। आप सभी को बाबा साहेब, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसा बनना है और संविधान की रक्षा करनी है। आपकी तरफ से ये लड़ाई राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 15 महीने बाद फिलिस्तीनियों की गाजा वापसी, कई घर हो चुके हैं जमींदोज, इजराइल ने दी वापस लौटने की अनुमति; सीजफायर डील का थी हिस्सा

संबंधित खबरें...

Back to top button