ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ईडी की बड़ी कार्रवाई, भोपाल-ग्वालियर में 8 जगहों पर मारा छापा, सौरभ शर्मा से कनेक्शन

ग्वालियर। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। ED, IT समेत सभी जांच एजेंसियां सौरभ के करीबियों के यहां दबिश दे रही हैं। इसी कड़ी में ईडी की अलग-अलग टीमों ने आज सुबह भोपाल और ग्वालियर में 8 जगह छापे मारे हैं। कार्रवाई पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के ठिकानों पर की गई है। भोपाल में इंद्रपुरी स्थित नवोदय हॉस्पिटल समेत 4 ठिकाने और ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी समेत 4 जगहों पर छापे मारे हैं।

20 दिन से घर पर नहीं अरोरा

ED ने ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में रहने वाले पूर्व सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के यहां छापा मारा।ईडी की टीम सुबह 5 बजे मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में रहने वाले पूर्व सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पहुंची। जहां ED के अधिकारी अरोरा के घर पर मिले दस्तावेज की जांच कर रहे हैं।  अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल पूरी कार्रवाई के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। बता दें कि अरोरा और उनकी पत्नी पिछले 20 दिन से घर पर नहीं हैं। वे अपने बेटे के पास बेंगलुरू में हैं। अरोड़ा के घर में दो किरायेदार रहते हैं। ईडी की टीम किरायेदारों से पूछताछ कर रही है।

इंद्रपुरी मेें नवोदय हॉस्पिटल में छापा

भोपाल में डॉ. श्याम अग्रवाल के इंद्रपुरी बी सेक्टर स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंची है। इंद्रपुरी में ही नवोदय कैंसर हॉस्पिटल और एमपी नगर स्थित उनके दूसरे अस्पताल में टीम जांच कर रही है। ईडी को जांच के दौरान भारी मात्रा में निवेश से जुड़े दस्तावेज और कैश मिलने की संभावना है।

किस मामले में हो रही छापेमारी ?

लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई की थी। जहां लोकायुक्त को 2.95 करोड़ कैश, सोने-चांदी के जेवरात, दो क्विंटल वजनी चांदी की सिल्लियां और कई प्रापर्टी के दस्तावेज मिले थे। इसके साथ ही भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक कार से 54 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिला था। कार सौरभ के दोस्त चेतन सिंह की थी। 23 दिसंबर को मामले में ईडी की एंट्री हुई । ईडी ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके बाद से ED, IT और लोकायुक्त की टीमें सौरभ और उसके संपर्क रहे रिश्तेदार, परिचित और दोस्तों से पूछताछ कर छापेमार कार्रवाई कर ही है।

मामले में अब तक जांच एजेंसियों को क्या मिला ?

ED, IT को अब तक चली जांच में लगभग 100 करोड़ का माल मिला है। लोकायुक्त को कैश, सोने, चांदी, हीरों के जवरात सहित कुल 7.98 करोड़ का माल मिला। आयकर विभाग को 41.60 करोड़ के सोने, चांदी और हीरों के जेवरात मिले हैं। 11 करोड़ कैश सहित कुल 52.60 करोड़ का माल मिला है। ED को जांच-पड़ताल में 4 करोड़ का बैंक बैलेंस, 6 करोड़ की FD, 23 करोड़ की संपत्ति सहित 33 सहित 33 करोड़ से अधिक का माल मिला है। तलाशी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें- खंडवा में हादसा : ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में तीन दोस्तों की मौत, जावर-केहलारी के बीच हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button