
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में मूंदी थाना अंतर्गत बधुवार देर रात एक दुकान में आग लगने की खबर सामने आई है। बांगरदा गांव में किराना दुकान में आग लग गई। जब लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की तो बिल्डिंग ढह जाने से पांच लोग उसमें दब गए। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक, ये किराना दुकान शुभम जैन की है। अचानक देर रात दुकान में आग लगने से हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें- सतना : व्यापारी की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद भीड़ में खड़ा होकर आरोपी बोला- हां मैंने गोली मारी; देखें Video
आग लगने का कारण ?
किराना दुकान में आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।