अंतर्राष्ट्रीय

Sweden की पहली महिला पीएम बनने के कुछ घंटों बाद ही खोई कुर्सी, जानें इसकी वजह

स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडर्सन को नियुक्ति के कुछ घंटों बाद ही इस्तीफा देनापड़ा। सोशल डेमोक्रेट मैग्डेलेना एंडरसन ने प्रधानमंत्री पद पर 12 घंटे से भी कम समय के बाद इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उनकी गंठबंधन सहयोगी ग्रीन पार्टी ने अपने दो-पक्षीय गठबंधन को तोड़ दिया। हालांकि, एंडरसन के दोबारा से प्रधानमंत्री चुने जाने की संभावना है।

बजट का समर्थन करने से किया था इनकार

बता दें कि एंडरसन ने लेफ्ट पार्टी और सेंटर पार्टी के गठबंधन से सरकार बनाई थी, लेकिन सेंटर पार्टी ने नई सरकार के फाइनेंशियल बजट का समर्थन करने से इनकार कर दिया। वहीं, ग्रीन पार्टी ने बजट खारिज होने के बाद, गठबंधन तोड़ दिया। ग्रीन पार्टी की तरफ से गठबंधन तोड़ने के बाद एंडरसन के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। हालांकि, एंडरसन के दोबारा से प्रधानमंत्री चुने जाने की संभावना है। ग्रीन पार्टी ने कहा है कि वह संसद में अगले समर्थन वोट के लिए एंडरसन का साथ देगी। वहीं, सेंटर पार्टी ने वोटिंग में मौजूद न रहने का फैसला लिया है। सेंटर पार्टी के वॉकआउट करने से एंडरसन को फायदा ही होगा।

जानें कैसे पीएम बनी थीं एंडरसन

स्वीडन की 349 सदस्यों वाली संसद में 117 सदस्यों ने एंडरसन के पक्ष में वोट डाला था। जबकि 174 ने विरोध में वोट डाला था। ऐसे में स्वीडन के संविधान के मुताबिक, अगर 175 सांसद किसी उम्मीदवार के खिलाफ नहीं हैं तो उसे प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है। इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री बनाया गया था। बता दें कि स्टीफन लोफवेन की जगह पर मेंगडालेन को प्रधानमंत्री बनाया गया था, क्योंकि लोफवेन ने इसी साल की शुरुआत में पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, वह फिलहाल कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं, एंडरसन प्रधानमंत्री बनाए जाने से पहले वित्त मंत्री थीं।

एंडरसन ने 2014 में लड़ा पहला चुनाव

एंडरसन साल 2007 से लेकर 2009 तक विपक्षी नेता मोना साहलिन की राजनैतिक सलाहकार भी रहीं। इसके बाद सरकार ने उन्हें स्वीडिश टैक्स एजेंसी का चीफ डायरेक्टर बनाया जिस पर वे 2012 तक रहीं। इसके बाद उन्होंने 2014 के आम चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button