ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : स्कूल भवन की छत का प्लास्टर गिरा, क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, टीचर और दो छात्रा को आई चोट, देखें VIDEO

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया। क्लास रूम में बच्चे पढ़ रहे थे तभी छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर गया। जिससे क्लास टीचर और दो बच्चों को चोट आई है। ये हादसा रामनगर कॉलोनी स्थित शासकीय माध्यमिक शाला, शाहजहांनाबाद में हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और बच्चों को लेकर वहां से निकल गए।

ऊंट वाले स्कूल से मशहूर है स्कूल

जानकारी के मुताबिक, स्कूल भवन की छत का प्लास्टर गिरने से दो बच्चे और शिक्षिका घायल हो गए है। रामनगर कॉलोनी स्थित स्कूल, जो कि ऊंट वाले स्कूल से मशहूर है। वहां हुए हादसे के बाद बच्चे बुरी तरह से डर गए हैं। वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को लेकर रवाना हो गए। वहीं जर्जर भवन का प्लास्टर गिरने से बच्चे और परिजन दहशत में आ गए हैं।

टीचर का कहना है कि क्लास रूम में बच्चे पढ़ रहे थे अचानक छत के टुकड़े गिरे। जिससे दो बच्चों को चोट आई है। टीचर ने बताया कि ”हम क्लास में पढ़ा रहे थे तभी अचानक छत का प्लास्टर गिर गया, जिससे हम घबरा गए और बच्चों को साइड किया।”

संबंधित खबरें...

Back to top button