राष्ट्रीय

Arunachal Pradesh : हिमस्खलन की चपेट में सेना के 7 जवान, कामेंग सेक्टर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अरुणाचल प्रदेश में आए बर्फीले तूफान के बाद भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। बता दें कि कामेंग सेक्टर के ऊंचाई वाले इलाके में भारतीय सेना की एक पेट्रोलिंग टीम हिमस्खलन की चपेट में आ गया। जानकारी के मुताबिक, ये यूनिट 6 फरवरी से मिसिंग है, जिसमें शामिल 7 सैनिकों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सेना ने एक बयान में कहा गया है कि कामेंग सेक्टर में पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी के साथ खराब मौसम की सूचना मिल रही है। हालांकि जवानों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi पर हमले का मामला : गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिया ये जवाब

सर्दियों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गश्त करना मुश्किल

सर्दियों के समय ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गश्त करना मुश्किल हो जाता है। सेना पहले भी ऐसी घटनाओं में अपने सैनिकों को खो चुकी है। बता दें कि मई 2020 में सिक्किम में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के दो जवानों की की मौत हो गई थी।

जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है

केंद्र सरकार ने बताया था कि उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शामिल सभी सशस्त्र बलों के कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें उन्हें पर्वतीय शिल्प, बर्फ शिल्प और पहाड़ों में हिमाच्छादित इलाकों में जीवित रहने और हिमस्खलन जैसी किसी भी घटना से निपटने के लिए पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे गश्त के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button