ताजा खबरराष्ट्रीय

अजमेर में रेल हादसा : साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, इंजन समेत 4 डिब्बे पटरी से उतरे; एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेन आ जाने से हुआ हादसा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में रेल हादसा हो गया। यहां मदार रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था की पैसेंजर ट्रेन के इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए। हादसा रात तब हुआ जब मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बेपटरी हुए कोच व इंजन को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया।

देर रात हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब 1 बजकर 10 मिनट पर मदार स्टेशन के पास हुआ। जब मालगाड़ी और गाड़ी संख्या 12548 साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई। ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन साबरमती एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई, हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे। टक्कर के बाद साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए।

हादसे के बाद यात्री पैदल ही शहर की तरफ रवाना हो गए। इसके बाद जो यात्री ट्रेन के पास मौजूद थे उन्हें करीब 3:16 बजे ट्रेन के सुरक्षित कोच के साथ में बिठा कर अजमेर जंक्शन के लिए रवाना किया गया।

कैसे हुआ हादसा

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी ने बताया कि, हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ट्रैक को क्लियर कराने का काम किया जा रहा है। एडीआरएम बलदेव राम ने बताया की, शुरुआती जांच से पता चला है कि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली एम्स ने पहली बार एक साथ ट्रांसप्लांट की 2 किडनी, महिला के शरीर में हैं अब 4 किडनी

संबंधित खबरें...

Back to top button