भोपालमध्य प्रदेश

कमलनाथ झूठे वादे कर-करके ‘झूठनाथ’ बन गए हैं : सीएम शिवराज सिंह

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पूर्व सीएम कमलनाथ से एक बार फिर सवाल किया है। सीएम ने कहा- मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि हमने तो तय कर दिया और तय भी बजट में प्रावधान करके किया। एक हजार करोड़ रुपए हमने बजट में रखें हैं, 8 हजार रुपए महीना अपने बच्चों को देने के लिए। जरूरत पड़ी तो और बढ़ाएंगे। कमलनाथ जी ने कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे। सवा साल में कितने बच्चों को बेरोजगारी भत्ता दिया। रोजगार की बात की तो ढोर चराना और ढोल बजाने के रोजगार की बात की। कमलनाथ जी बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया, यह जवाब तो देना होगा। क्योंकि आप झठे वादे कर-करके झूठनाथ बन गए हो।

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर कसा तंज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- कौन कहेगा कि आप इस तरह कि असत्य बातें करें, झूठी बातें करें, मर्यादाओं को भी न रखें। यह पहली बार नहीं हुआ राहुल जी से, 2019 के मामले में तो उनको सजा सुनाई गई है, इसके पहले भी वो माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कई विवादित बयान दिए हैं। झाबुआ में भी राहुल गांधी ने एक बयान दिया था, उस पर भी अभी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। मैं हमेशा कहता हूं कि राहुल गांधी गैर जिम्मेदार, अपरिपक्व और अमर्यादित नेता हैं। वो कहीं भी कुछ भी कह देते हैं, उनके बयान देख लीजिए। एक नहीं अनेक बयान- चौकीदार चोर है, हर किसी को चोर कह दो। इतने बड़े नेता अपने आपको मानते हैं, यह कोई शोभा देता है क्या। यह सजा जो उन्होंने कहा है और पूरा देश मानता है कि एक जो अहंकार है न गांधी परिवार के अंदर कि हम तो सर्वश्रेष्ठ हैं, हम किसी को भी कुछ बोल सकते हैं। राजाओं जैसा व्यवहार कर रहे हैं। लेकिन न्यायालय द्वारा मानहानि मामले में दी गई सजा ने सिद्ध कर दिया है कि लोकतंत्र में कानून के ऊपर कोई नहीं है।

ये भी पढ़ें- भोपाल : एमपी यूथ कांग्रेस का भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, डिग्रियों को ठेले पर रखकर और हाथों में तख्तियां लेकर जताया विरोध

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button